Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunil Gavaskar ने किया खुलासा, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी लेते समय Rohit Sharma उनसे क्‍या कह रहे थे?

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Mon, 13 Mar 2023 09:16 PM (IST)

    Sunil Gavaskar on Rohit Sharma भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 2-1 से मात देकर बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी अपने नाम की। सुनील गावस्‍कर ने बताया कि जब उन्‍होंने रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी तो भारतीय कप्‍तान ने क्‍या कहा था। भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्‍ट ड्रॉ रहा।

    Hero Image
    IND vs AUS Border Gavaskar Trophy: सुनील गावस्‍कर से ट्रॉफी लेते हुए रोहित शर्मा

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सोवामर को अहमदाबाद टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। भारतीय टीम ने इसके साथ ही चार मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम की। भारत ने नागपुर और दिल्‍ली में जीत दर्ज की थी जबकि इंदौर में उसे 9 विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के बाद महान सुनील गावस्‍कर ने बताया कि जब वो ट्रॉफी दे रहे थे उस समय भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा कितने ज्‍यादा खुश और उत्‍साहित थे। गावस्‍कर ने रोहित शर्मा की तारीफ भी की और कहा कि भारत की सीरीज जीतने में कप्‍तान ने बड़ी भूमिका निभाई।

    सुनील गावस्‍कर ने कहा, 'बहुत, बहुत खुश। वो लगातार कह रहे थे कि धन्‍यवाद, धन्‍यवाद। किसी भी कप्‍तान के लिए टेस्‍ट मैच और फिर सीरीज जीतना बहुत मायने रखता है। रोहित शर्मा की कप्‍तानी शानदार रही। नागपुर में उन्‍होंने 120 रन बनाए, जहां बल्‍लेबाजी करना आसान नहीं था। उनके शतक ने ठीक की लय स्‍थापित की क्‍योंकि उनके बाद अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने साझेदारी करके भारत को 400 रन के पार पहुंचाया। तो कप्‍तान ने वहां नींव रखी।'

    सुनील गावस्‍कर ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'रोह‍ित को बड़ी भूमिका निभानी थी। अन्‍य मैचों में उनकी कप्‍तानी शानदार रही। उन्‍होंने गेंदबाजों का अच्‍छी तरह इस्‍तेमाल किया। अहमदाबाद में गेंदबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन कप्‍तान ने सभी का हौसला बढ़ाया। स्पिनर के लिए भी आसान नहीं था कि बड़े ओवर का गेंदबाजी स्‍पेल करे, लेकिन रोहित की कप्‍तानी शानदार रही। मैं रोहित के लिए बहुत खुश हूं और मुझे गर्व है कि भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एक और सीरीज जीती और बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी अपने पास रखी।'

    बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अब 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से पहले वनडे में हिस्‍सा नहीं लेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।

    comedy show banner