राहुल चाहर को बिना किसी वजह से टीम से कर दिया गया बाहर, दिग्गज ने कहा- चयनकर्ता को जवाब देना चाहिए
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि राहुल चाहर यह बात पक्का सोच रहे होंगे कि उन्होंने आखिरी ऐसा क्या कर दिया कि वह 16 सदस्यीय घोषित टीम में शामिल नहीं हैं।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। आइसीसी टी20 विश्व कप के पहले दौर से बाहर होने के बाद इस फार्मेट की कप्तानी रोहित शर्मा को दी गई। विराट कोहली ने टूर्नामेंट से पहले ही टी20 की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। मंगलवार को न्यूजीलैंड के साथ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन भी किया गया। इसमें एक खिलाड़ी का नाम नहीं होने पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने हैरानी जाहिर की।
भारत को टी20 विश्व कप के पहले दो मैच में हार की वजह से पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा। टीम तीन लगातार मैच जीतने के बाद भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। विश्व कप के ठीक बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी जहां पहले टी20 और फिर टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलेगी। टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को मौका दिया। जबकि स्पिनर राहुल चाहर को बिना किसी वजह से बाहर का रास्ता दिखाया गया।
गावस्कर ने टीवी टुडे से बात करते हुए कहा, "मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि राहुल चाहर यह बात पक्का सोच रहे होंगे कि उन्होंने आखिरी ऐसा क्या कर दिया कि वह 16 सदस्यीय घोषित टीम में शामिल नहीं हैं। वह विश्व कप के अंतिम 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होने के लिए काफी थे। उनको एक ही मौका दिया गया जिसमें उन्होंने 7.5 प्रति ओवर की इकोनोमी से रन दिए। तो इस वजह वह पक्का इस बात को सोच रहे होंगे कि आखिर मैंने गलत क्या किया। मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं में से कोई तो उनके पास जाकर यह बताएगा कि उनको टीम से बाहर किए जाने का कारण क्या है।"
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ 17 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच टी20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी। टी20 मुकाबले जयपुर, रांची और कोलकाता में खेले जाएंगे जबकि टेस्ट कानपुर और मुंबई में होगा। 17, 19 और 21 नवंबर को टी20 मुकाबला खेला जाना है। पहले टेस्ट 25 नवंबर से शुरू होगा जबकि दूसरा 3 दिसंबर से खेला जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।