IND vs AUS: Virat Kohli की तारीफ करते नहीं थक रहे गावस्कर, जानें किंग ने ऐसा क्या कर दिया
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया। एडिलेड ओवल में खेले गए इस टेस्ट में भारत का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम इंडिया पहली पारी में 180 रन और दूसरी पारी में 175 रन ही बना सकी। डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम की हार के बाद दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की तारीफ की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से मात दी। एडिलेड ओवल में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 180 रन और दूसरी पारी में 175 रन ही बना सकी।
एडिलेड में 3 टेस्ट शतक लगाने वाले विराट कोहली इस बार फेल रहे। उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 11 रन बनाए। हार के तुरंत बाद विराट कोहली ने ब्रिस्बेन टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी। वह बल्लेबाजी का अभ्यास करने नेट्स में पहुंच गए। ऐसे में सुनील गावस्कर ने विराट की तारीफ की है।
ऐसा समर्पण देखना चाहते हैं
गावस्कर ने ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत करते हुए कहा कि वह बाकी टीम से ऐसा समर्पण देखना चाहते हैं। गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में कोहली को फिर से रन बनाते देखकर उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा।
Australia win the second Test and level the series.#TeamIndia aim to bounce back in the third Test.
Scoreboard ▶️ https://t.co/upjirQCmiV#AUSvIND pic.twitter.com/Tc8IYLwpan
— BCCI (@BCCI) December 8, 2024
हर प्लेयर में यह देखना चाहते गावस्कर
गावस्कर ने कहा, "आज नेट्स पर जाना उनके समर्पण को दिखाता है। मैं हर प्लेयर से यही देखना चाहता हूं। उन्होंने रन नहीं बनाए हैं। वह भारत के लिए जो हासिल करते हैं उस पर उन्हें बहुत गर्व है। क्योंकि उन्होंने इस मैच में रन नहीं बनाए हैं, इसलिए वह नेट्स में उतरे।"
ये भी पढ़ें: 'इंडिया मांगे Mohammed Shami...', कप्तान Rohit ने तेज गेंदबाज की फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट, क्या जाएंगे ब्रिसबेन?
इस साल कुछ खास नहीं रहा विराट का प्रदर्शन
गावस्कर ने कहा, "वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं, वह पसीना बहा रहे हैं और यही वह हैं जो आप देखना चाहते हैं। उसके बाद यदि आप आउट हो जाते हैं, तो कोई समस्या नहीं है, क्योंकि यही खेल है। आप एक दिन रन बनाएंगे, एक दिन विकेट लेंगे, अगले दिन आप नहीं करेंगे। लेकिन आपको प्रयास करना होगा। वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं, वह प्रयास कर रहे हैं। यही कारण है कि अगर वह अगले गेम में फॉर्म में वापसी करते हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।"
इस साल टेस्ट में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। विराट ने 8 मैचों में 26.64 की औसत से सिर्फ 373 रन बनाए हैं। विराट ने टेस्ट में अब तक 120 मैच खेले हैं। इस दौरान 205 पारियों में उन्होंने 47.72 की औसत और 55.88 की स्ट्राइक रेट से 9163 रन बनाए हैं। टेस्ट में विराट के नाम 31 अर्धशतक और 30 शतक हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।