विराट कोहली की आरसीबी के लिए IPL में खेलना चाहते हैं सुनील छेत्री, वजह है मजेदार
सुनील छेत्री ने कहा कि वो आइपीएल में विराट कोहली की टीम के साथ खेलना पसंद करेंगे।
नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में आयोजित किए जाने वाले तमाम टूर्नामेंट्स या तो रद कर दिए गए हैं या फिर उन्हें स्थगित कर दिया गया है। मौजूदा हालात ये है कि कोरोना की खौफ की वजह से कोई भी स्पोर्ट्स इवेंट नहीं कराया जा रहा है। भारत में भी कमोबेश यही हाल है और हर तरह के खेल पर ताला लगा हुआ है। भारतीय खिलाड़ी चाहे वो किसी भी स्पोर्ट्स से जुड़े हैं ज्यादातर अपने-अपने घरों में हैं और खुद को सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। खिलाड़ी तमाम तरह के तरीके अपनाकर खुद को व्यस्त रखने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें एक तरीका है सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ना। खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से बातचीत कर रहे हैं और उनके सवालों के जवाब भी दे रहे हैं।
इसी क्रम में स्टार भारतीय फुटबॉलर ने भी इस आपात स्थिति में अपने फैस से जुड़े रहने का तरीका अपनाया जो सोशल मीडिया का है। सुनील ने अपने फैंस के साथ सवाल और जवाब का एक सत्र रखा। इस सेशन में उनके फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे और उन्होंने उसके मजेदार जवाब भी दिए। इस सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि अगर उन्हें आइपीएल में खेलना पड़े तो वो किस टीम की तरफ से खेलना पसंद करेंगे तो उन्होंने जवाब दिया बैंगलोर ब्वॉयज के साथ। अगर आपको बता दें कि सुुनील विराट की टीम का सपोर्ट करते हैं। उन्होंने अपने जवाब में कहा कि मैं बैंगलोर का हूं और इसी में आपको सवाल का जवाब छिपा है।
वहीं सुनील छेत्री ने ये भी कहा कि वो कैरम में रोनाल्डो और मेसी को हरा सकते हैं। एक फैन ने उनसे पूछा था कि फुटबॉल को छोड़कर आप मेसी व रोनाल्डो को किस खेल में हरा सकते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने ये बात कही। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि वो मुझसे अच्छा कैरम खेलते होंगे। मैं इस खेल में दोनों को हरा दूंगा। आपको बता दें कि इंटरनेशनल मैचों में रोनाल्डो 99 गोल के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि सुनील 72 गोल के साथ दूसरे और मेसी 70 गोेल के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।