Move to Jagran APP

WTC Final: Steve Smith को सताया इन 2 भारतीय गेंदबाजों का डर, बोले- 'ऑस्‍ट्रेलिया के लिए हैं सबसे बड़ा खतरा'

Steve Smith on Indian bowlers WTC Final 2023 भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बुधवार से लंदन के द ओवल मैदान में डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल खेला जाएगा। स्‍टीव स्मिथ ने बताया कि कौन से दो भारतीय गेंदबाजों से उनकी टीम को सावधान रहना होगा।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamPublished: Tue, 06 Jun 2023 10:53 AM (IST)Updated: Tue, 06 Jun 2023 10:53 AM (IST)
WTC Final: Steve Smith को सताया इन 2 भारतीय गेंदबाजों का डर, बोले- 'ऑस्‍ट्रेलिया के लिए हैं सबसे बड़ा खतरा'
Steve Smith on WTC Final 2023: स्‍टीव स्मिथ

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ ने आगामी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत के दो प्रमुख तेज गेंदबाजों मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज को सबसे बड़ा खतरा बताया है।

loksabha election banner

इंग्लिश परिस्थितियों में सीम और स्विंग प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बुधवार से लंदन के द ओवल में डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल खेला जाएगा। स्मिथ ने साथ ही कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया को बेहतर ढंग से खेलना होगा क्‍योंकि ड्यूक बॉल भारत को रास आती है।

स्मिथ ने क्‍या कहा

मैच की पूर्व संध्‍या पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्‍टीव स्मिथ ने कहा, ''भारत के पास अच्‍छे तेज गेंदबाज हैं। शमी और सिराज संभवत: उनके दो प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। उनकी शैली अच्‍छी है और ड्यूक बॉल उन्‍हें रास आती है। भारत के पास शानदार स्पिनर्स हैं, जो सभी परिस्थितियों में बेहतर गेंदबाजी करते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उनके पास अच्‍छा गेंदबाजी आक्रमण है और हमें उनके खिलाफ हर हाल में अच्‍छा खेलना होगा।''

स्मिथ ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने कहा कि नेसर में प्‍लेइंग 11 में सीधे आने के लिए सभी क्‍वालीटी हैं। उन्‍होंने कहा, ''मुझे उस पर बहुत भरोसा है। माइकल नेसर शानदार खिलाड़ी हैं। उनकी शैली बेहतरीन हैं और जब पिच सपाट होती है तो वो कुछ शानदार इनस्विंगर डालते हैं। अगर उन्‍हें मौका मिलता है तो वो बहुत अच्‍छा काम करेंगे।''

इस खिलाड़ी में काफी क्षमता

ऑस्‍ट्रेलिया ने 15 सदस्‍यीय टीम में स्‍कॉट बोलैंड को जगह मिली है। उन्‍हें बाहर खेलने का केवल एक मौका मिला और टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के बाहर उन्‍हें पहले विकेट की तलाश है।

स्मिथ ने कहा, ''स्‍कॉट बोलैंड अच्‍छी लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं। वो गेंद को स्विंग करा रहे हैं और उनकी शैली बेहतरीन हैं। मुझे कोई शक नहीं कि अगर उन्‍हें मौका मिला तो वो भारतीय बल्‍लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।''


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.