Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टीव स्मिथ के नाबाद 91 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया, फिंच ने कही ये बड़ी बात

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 11 May 2019 12:00 AM (IST)

    स्मिथ ने अपनी टीम के लिए नाबाद 91 रन की पारी खेल पर वो चोटिल हो गए हैं जो टीम के लिए चिता का विषय है।

    Hero Image
    स्टीव स्मिथ के नाबाद 91 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया, फिंच ने कही ये बड़ी बात

    ब्रिसबेन, एएफपी। विश्व कप की तैयारियों को अंजाम देते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (नाबाद 91) और ग्लेन मैक्सवेल (70) की मदद से तीसरे अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ-लुइस नियम से पांच विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत ली। एक जून को ब्रिस्टल में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना विश्व कप अभियान शुरू करने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ साउथैंप्टन में दो और अभ्यास मैच खेलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विल यंग (111) के लगातार दूसरे शतक और सलामी बल्लेबाज जॉर्ज वर्कर (59) के अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 286 रन बनाए। खराब रोशनी के कारण मैच रुकने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 44 ओवर में पांच विकेट पर 248 रन बना चुकी थी। डकवर्थ-लुइस नियम से जीत के लिए उसे 44 ओवर में 233 रन बनाने थे।

    ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 32 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि मिशेल स्टार्क को एक विकेट मिला। ये दोनों तीन महीनों में पहली बार एक साथ खेल रहे हैं, क्योंकि स्टार्क ने चोट के बाद वापसी की है। एडम जांपा और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए।

    स्मिथ की टाइमिंग और लय फिर वापस आ गई : फिंच

    ऑस्ट्रेलियाई टीम 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हुई है और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन अभ्यास मैचों की सीरीज में उसने 2-1 से जीत हासिल की। इस सीरीज में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलकर वापसी करने वाले स्मिथ ने बेहतरीन पारियां खेलीं। स्मिथ आइपीएल के 12वें सत्र में इतना खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में नाबाद 89 और 91 रन बनाए।

    ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा, 'उनकी (स्मिथ की) टाइमिंग और लय फिर से वापस आ गई है। ऐसा लगता है कि वह कभी टीम से गए ही नहीं थे। मुश्किल विकेट पर उनकी ड्राइव और फ्रंट फुट की टाइमिंग प्रभावशाली थी।' फिंच इस बात से खुश हैं कि स्मिथ और डेविड वार्नर ने प्रतिबंध के दौरान के समय का पूरा फायदा उठाया और कड़ी मेहनत जारी रखी। वार्नर ने आइपीएल में 692 रन बनाए थे।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप