Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2020: दिल्ली के खिलाफ 6 यॉर्कर डालकर T Natarajan बने हीरो, सहवाग और ब्रेट ली को भी बनाया फैन

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Wed, 30 Sep 2020 11:43 AM (IST)

    नटराजन के फैन हुए वीरेंद्र सहवाग ने उनकी तारीफ करते हुए मैच के बाद ट्वीट किया और लिखा कि नटराजन के यॉर्कर को देखकर वाकई बहुत मजा आया। आखिर के ओवरों मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन (फोटो SRH ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में युवाओं को जलवा काफी देखने को मिल रहा है। संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल के बाद अब तेज गेंदबाज टी नटराजन ने सबका ध्यान खींचा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए आखिरी ओवर में इस गेंदबाज ने ऐसी गेंदबाजी की जिसने वीरेंद्र सहवाग और ब्रेट ली जैसे दिग्गजों को भी फैन बना लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को हैदराबाद की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 15 रन से जीत हासिलकर टूर्नामेंट में खाता खोला। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 4 विकटे पर 20 ओवर में 162 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 147 रन ही बना पाई। इस मैच में टी नटराजन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया। राशिद खान ने टूर्नामेंट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। 

    नटराजन के फैन हुए वीरेंद्र सहवाग ने उनकी तारीफ करते हुए मैच के बाद ट्वीट किया और लिखा कि नटराजन के यॉर्कर को देखकर वाकई बहुत मजा आया। आखिर के ओवरों में जैसी उन्होंने यॉर्कर का प्रयोग किया कमाल था।

    वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी नटराजन की तारीफ करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, जी हां बिल्कुल सही आप मैच के आखिर में एकदम ऐसे ही गेंदबाजी किया करते हैं। बहुत ही कमाल का प्रदर्शन नटराजन।

    IPL 2020 DC vs SRH: हैदराबाद ने दिल्ली को 15 रन से हराया, दर्ज की टूर्नामेंट में पहली जीत

    यह भी देखें: दिल्ली की लगातार जीत पर SRH ने लगाया रोक, राशिद खान के आगे फेल हुए धवन