IPL 2020: दिल्ली के खिलाफ 6 यॉर्कर डालकर T Natarajan बने हीरो, सहवाग और ब्रेट ली को भी बनाया फैन
नटराजन के फैन हुए वीरेंद्र सहवाग ने उनकी तारीफ करते हुए मैच के बाद ट्वीट किया और लिखा कि नटराजन के यॉर्कर को देखकर वाकई बहुत मजा आया। आखिर के ओवरों मे ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में युवाओं को जलवा काफी देखने को मिल रहा है। संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल के बाद अब तेज गेंदबाज टी नटराजन ने सबका ध्यान खींचा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए आखिरी ओवर में इस गेंदबाज ने ऐसी गेंदबाजी की जिसने वीरेंद्र सहवाग और ब्रेट ली जैसे दिग्गजों को भी फैन बना लिया।
मंगलवार को हैदराबाद की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 15 रन से जीत हासिलकर टूर्नामेंट में खाता खोला। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 4 विकटे पर 20 ओवर में 162 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 147 रन ही बना पाई। इस मैच में टी नटराजन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया। राशिद खान ने टूर्नामेंट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
Delighted for Natarajan. Excellent execution of yorkers at the end. Rashid was sensational as well. Great now that all the teams are off the mark.
The fun continues. Om Tewatia Namah#SRHvDC
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 29, 2020
नटराजन के फैन हुए वीरेंद्र सहवाग ने उनकी तारीफ करते हुए मैच के बाद ट्वीट किया और लिखा कि नटराजन के यॉर्कर को देखकर वाकई बहुत मजा आया। आखिर के ओवरों में जैसी उन्होंने यॉर्कर का प्रयोग किया कमाल था।
That’s how you bowl at the back end of an innings ! Outstanding Natarajan
— Brett Lee (@BrettLee_58) September 29, 2020
वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी नटराजन की तारीफ करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, जी हां बिल्कुल सही आप मैच के आखिर में एकदम ऐसे ही गेंदबाजी किया करते हैं। बहुत ही कमाल का प्रदर्शन नटराजन।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।