Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आतंकवाद को खत्म होना चाहिए, लेकिन स्पोर्ट्स...', IND vs PAK मैच पर सौरव गांगुली ने दिया दो टूक जवाब

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 07:32 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने पर कहा कि आतंकवाद रुकना चाहिए। उन्होंने आतंकवाद को विश्व से खत्म करने की बात कही। गांगुली के ये बयान एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद आया है जिसमें टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत हासिल की।

    Hero Image
    सौरव गांगुली ने भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर कही बड़ी बात

    स्पोर्टस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने को लेकर बड़ी बात कही है। टीम इंडिया ने हाल ही में पाकिस्तान को एशिया कप के मैच में हरा दिया। इस मैच का भारत में काफी विरोध हो रहा था जिसका कारण पहलगाम में हुआ आतंकी हमला था। गांगुली से जब इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आतंकवाद को रुकना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से भी मना कर दिया। इस बात को लेकर भी काफी विवाद हो रहा है। पाकिस्तान ने इसकी शिकायत आईसीसी और एसीसी से की है।

    सौरव गांगुली ने कही बात

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक इवेंट से इतर मीडिया से बात करते हुए इस मैच पर अपनी बात रखी। गांगुली ने कहा, "आतंकवाद रुकन चाहिए, लेकिन खेल भी नहीं रुक सकता। आतंकवाद को खत्म होना होगा, सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में से। पाकिस्तान में भी काफी सारी चीजें हो रही हैं। उन्हें रोकना होगा।"

    इसी साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान का जमकर विरोध हो रहा है। पाकिस्तान को हर मोर्चे पर बायकाट करने की बातें हो रही हैं। ऐसे में जब इस मैच का एलान हुआ तो भारत के लोगों में काफी गुस्सा था जो मैच से पहले भी दिखाई दिया। भारत में कई जगह इस मैच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए।

    गंभीर और सूर्या का बयान

    भारत ने मैच में तो अपने नाम कर लिया और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलकर ये भी संदेश दे दिया कि वह पहलगाम में जो हुआ उसे भूले नहीं है। मैच के बाद सूर्यकुमार ने जीत को सेना को सर्मपित किया। उन्होंने कहा कि वह और उनकी टीम पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ खड़ी है। गौतम गंभीर ने भी यही बात दोहराई।