'आतंकवाद को खत्म होना चाहिए, लेकिन स्पोर्ट्स...', IND vs PAK मैच पर सौरव गांगुली ने दिया दो टूक जवाब
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने पर कहा कि आतंकवाद रुकना चाहिए। उन्होंने आतंकवाद को विश्व से खत्म करने की बात कही। गांगुली के ये बयान एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद आया है जिसमें टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत हासिल की।

स्पोर्टस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने को लेकर बड़ी बात कही है। टीम इंडिया ने हाल ही में पाकिस्तान को एशिया कप के मैच में हरा दिया। इस मैच का भारत में काफी विरोध हो रहा था जिसका कारण पहलगाम में हुआ आतंकी हमला था। गांगुली से जब इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आतंकवाद को रुकना चाहिए।
भारत ने दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से भी मना कर दिया। इस बात को लेकर भी काफी विवाद हो रहा है। पाकिस्तान ने इसकी शिकायत आईसीसी और एसीसी से की है।
सौरव गांगुली ने कही बात
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक इवेंट से इतर मीडिया से बात करते हुए इस मैच पर अपनी बात रखी। गांगुली ने कहा, "आतंकवाद रुकन चाहिए, लेकिन खेल भी नहीं रुक सकता। आतंकवाद को खत्म होना होगा, सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में से। पाकिस्तान में भी काफी सारी चीजें हो रही हैं। उन्हें रोकना होगा।"
इसी साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान का जमकर विरोध हो रहा है। पाकिस्तान को हर मोर्चे पर बायकाट करने की बातें हो रही हैं। ऐसे में जब इस मैच का एलान हुआ तो भारत के लोगों में काफी गुस्सा था जो मैच से पहले भी दिखाई दिया। भारत में कई जगह इस मैच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए।
#WATCH | Kolkata | On India vs Pakistan match in Asia Cup 2025, former Captain of the Indian Cricket Team Sourav Ganguly says, "Terror must stop, it is most important, but sports also cannot stop." pic.twitter.com/V4SGPagYY2
— ANI (@ANI) September 15, 2025
गंभीर और सूर्या का बयान
भारत ने मैच में तो अपने नाम कर लिया और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलकर ये भी संदेश दे दिया कि वह पहलगाम में जो हुआ उसे भूले नहीं है। मैच के बाद सूर्यकुमार ने जीत को सेना को सर्मपित किया। उन्होंने कहा कि वह और उनकी टीम पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ खड़ी है। गौतम गंभीर ने भी यही बात दोहराई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।