Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तीन महीने तक उसने मुझसे बात नहीं की..', Sourav Ganguly से नाराज रहा ये खिलाड़ी; 22 साल बाद हुआ बड़ा खुलासा

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 02:16 PM (IST)

    पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 2003 के वनडे विश्व कप टीम की घोषणा के बाद महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने उनसे तीन महीने तक बात नहीं की थी। गांगुली उस समय टीम के कप्तान थे, और लक्ष्मण को विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया था, जबकि वे साल की शुरुआत तक टीम का हिस्सा थे।

    Hero Image

    Sourav Ganguly का चौंकाने वाला खुलासा, VVS Laxman ने उनसे तीन महीने तक नहीं की थी बात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने साल 2003 की एक घटना को याद करते हुए बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 2003 के वनडे विश्व कप टीम की घोषणा के बाद महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने उनसे तीन महीने तक बात नहीं की थी। गांगुली उस समय टीम के कप्तान थे, और लक्ष्मण को विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया था, जबकि वे साल की शुरुआत तक टीम का हिस्सा थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sourav Ganguly ने 22 साल बाद किया ये खुलासा

    वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) की जगह ऑलराउंडर दिनेश मोंगिया को टीम में शामिल किया था। 2003 विश्व कप, जो कि दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था, उसमें भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत के बावजूद शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब हासिल किया था।

    अपनी कप्तानी के दौरान हुए कई चयन विवादों को याद करते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया,

     


    "लक्ष्मण इसके बाद नाखुश और परेशान थे। उन्होंने 3 महीने से मुझसे बात नहीं की, जब तक कि मैंने उनसे सुलह नहीं कर ली। वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट से बाहर किए जाने पर कोई भी नाराज होगा, खासतौर पर लक्ष्मण जैसी क्षमता वाला प्लेयर। उनका नाखुश होना स्वाभाविक था। वर्ल्ड कप के बाद वो खुश थे कि हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया।"

    -

    सौरव गांगुली

    गांगुली (Ganguly) ने आगे कहा कि जब हम लौटे तो वो भी वनडे टीम में लौट आए। उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया। हमने पाकिस्तान में पहली बार जीत हासिल की और वीवीएस लक्ष्मण ने इसमें अहम भूमिका निभाई।

    पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इसके साथ ही ये भी बताया कि बतौर कप्तान मेरे लिए सबसे मुश्किल हरभजन सिंह और अनिल कुंबले में से किसी एक को चुनना होता था।

     

    "ये वो प्लेयर्स नहीं थे जो पांच दिन के टेस्ट में बाहर बैठकर ब्रेक का मजे लेंगे, ये वो प्लेयर्स थे जो आते थे और पूछते थे कि मैं क्यों नहीं खेल रहा हूं? कंडीशन मेरे अनुकूल हैं, फिर चाहे वे न भी हों। ऐसे चैंपियंस प्लेयर्स का होना सौभाग्य की बात थी, जो लगातार मैच खेलना और टीम के लिए जीतना चाहते थे।"


    -

    सौरव गांगुली