Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब फर्स्ट क्लास खेलने वाले क्रिकेटर भी होंगे मालामाल, BCCI अध्यक्ष ने दिए संकेत

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Tue, 29 Oct 2019 10:52 AM (IST)

    बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को संकेत दिया कि जल्द ही भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिए करार व्यवस्था लागू की जाएगी।

    अब फर्स्ट क्लास खेलने वाले क्रिकेटर भी होंगे मालामाल, BCCI अध्यक्ष ने दिए संकेत

    कोलकाता, प्रेट्र। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष बनाए गए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से बड़े फैसलों की उम्मीद की जा रही है। भारत बांग्लादेश के बीच डे नाइट टेस्ट का प्रस्ताव किए जाने के बाद अब गांगुली ने घरेलू क्रिकेटरों के लिए कॉन्ट्रैक के संकेत दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को संकेत दिया कि जल्द ही भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिए करार व्यवस्था लागू की जाएगी। इस नई व्यवस्था से इन क्रिकेटरों को वित्तीय सुरक्षा दी मिल सकेगी।

    गांगुली ने कहा कि घरेलू क्रिकेटरों की वित्तीय स्थिति उनकी प्राथमिकता है और वह मैच फीस में बढ़ोत्तरी चाहते हैं। देश के शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की तरह घरेलू क्रिकेटरों के लिए भी भुगतान का सुव्यवस्थित ढांचा होना चाहिए।

    बीसीसीआइ अध्यक्ष ने कहा कि हम प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिए करार व्यवस्था लेकर आएंगे। हम नई वित्त (उप) समिति को करार व्यवस्था तैयार करने के लिए कहेंगे। उन्होंने कहा कि अभी चार पांच दिन ही हुए हैं और बीच में दीपावली की छुट्टी थी। मैं दो सप्ताह में सब कुछ आकलन करूंगा और आगे के बारे में फैसला लूंगा। काफी काम चल रहा है।

    फिलहाल एक घरेलू क्रिकेटर को सालाना 25 से 30 लाख रुपये मिलते हैं। हर प्रथम श्रेणी मैच के लिए 35000 प्रतिदिन मिलते हैं। बीसीसीआइ को प्रसारण अधिकारों से मिलने वाले सकल राजस्व का 13 प्रतिशत घरेलू क्रिकेटरों में बांटा जाता है।

    भारतीय इंटरनेशनल खिलाड़ियों को मिलता है कॉन्टैक्ट

    भारत की तरफ से इंटरनेशनल मैच में खेलने वाले क्रिकेटरों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है। इस वक्त बीसीसीआई खिलाड़ियों को चार तरह के कॉन्ट्रैक्ट के दायरे में रखती है। ग्रेड ए प्लस, ए, बी और सी के दायरे में भारत की तरफ से इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी आते हैं। इन कॉन्ट्रैक्ट में आने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: 7 करोड़, 5 करोड़, 3 करोड़ और 1 करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं।  

     

    comedy show banner
    comedy show banner