Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरव गांगुली ने दी रोहित शर्मा के चोट पर जानकारी, बताया- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे या नहीं

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Tue, 03 Nov 2020 01:51 PM (IST)

    आइपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले रोहित के फिटनेस को लेकर काफी बातें की जा चुकी हैं। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बारे में कहा है कि रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं अगर वो फिटनेस हासिल कर लें।

    Hero Image
    मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (फोटो साभार ट्विटर पेज MI)

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने इंडियन प्रीमियर लीग के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे पर जाना है। ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले टीम के अहम बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल हुए और उनको दौरे से बाहर होना पड़ा। आइपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले रोहित के फिटनेस को लेकर काफी बातें की जा चुकी हैं। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बारे में कहा है कि रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं अगर वो फिटनेस हासिल कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांगुली ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "अगर रोहित की बात करें तो हम सभी चाहते हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट हो जाएं। इस वक्त अगर वह फिट हैं तो मुझे पक्का यकीन है कि चयनकर्ता भी उनकी जगह को लेकर दोबारा विचार जरूर करेंगे।"

    पूर्व कप्तान का बयान, MS Dhoni को अगर सिर्फ IPL में खेलते रहना है तो मुश्किल होगा

    किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए डबल सुपर ओवर वाले मुकाबले के बाद से रोहित ने कोई भी मुकाबला नहीं खेला है। मुंबई की कप्तानी कीरोन पोलार्ड कर रहे हैं और टीम प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। पहले क्वालीफायर में जब टीम दिल्ली के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उनको रोहित से फिट होने की उम्मीद होगी।

    ऑस्ट्रेलिया दौरे के महत्व को देखते हुए क्या गांगुली चाहेंगे कि रोहित आइपीएल में आगे के मुकाबले को ना खेलें ताकि उनकी चोट और ना बढे इसको लेकर उन्होंने कहा, मैंने तो उनको खेलते हुए नहीं देखा है। रोहित के अलावा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी चोटिल हैं इसको लेकर उन्होंने बात करते हुए कहा हम इशांत और रोहित पर नजर बनाए हुए हैं। इशांत अभी पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे।

    टीम इंडिया के कोच शास्त्री ने कहा- सूर्यकुमार यादव अकेले नहीं हैं, ऐसे 3-4 खिलाड़ी और भी हैं