Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्ड कप में भारत को मिलेगा घरेलू परिस्थितियों का लाभ, मुरलीधरन ने कहा- कोई एक नहीं बनेगा गेम चेंजर

    श्रीलंका के महान फिरकी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर आधारित फिल्म 800 के प्रचार के लिए गुरुवार को कोलकाता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और मुथैया मुरलीधरन शामिल हुए। इस दौरान सौरव गांगुली ने कहा कि भारत को घरेलू परिस्थितियों का लाभ मिलेगा। वहीं मुरलीधरन ने कहा कि अब कोई एक गेम चेंजर नहीं होगा।

    By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 28 Sep 2023 09:49 PM (IST)
    Hero Image
    मुरलीधरन के साथ सौरव गांगुली। फोटो- जागरण

    कोलकाता राज्य ब्यूरो। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत को एक बार फिर 50 ओवरों के क्रिकेट विश्व कप का प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि मेजबान टीम को घरेलू परिस्थितियों का पूरा लाभ मिलेगा। वहीं, मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि कोई एक खिलाड़ी गेम चेंजर नहीं बन सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंका के महान फिरकी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर आधारित फिल्म '800' के प्रचार के लिए गुरुवार को कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में सौरव ने कहा, "टीम भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उसके सभी शीर्ष खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।"

    गांगुली ने आगे कहा, "आशा है कि अगले 45 दिनों तक वे ऐसे ही खेलते रहेंगे। भारत की मेजबानी में यह अब तक का सबसे अच्छा विश्व कप होगा।' दादा ने इस अवसर पर 1997 में श्रीलंका दौरे पर लगाए गए अपने शतक को भी याद किया, जो उनके करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे शतक था।

    सिर्फ बल्लेबाजी अथवा गेंदबाजी के भरोसे रहने से नहीं चलेगा

    मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि कोई भी टीम सिर्फ बल्लेबाजी अथवा गेंदबाजी के भरोसे विश्व कप नहीं जीत सकती। विश्व कप क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है, जिसमें टीम की तरह खेलना होगा। अब पिच के हिसाब से गेंदबाजों का आकलन भी नहीं किया जा सकता क्योंकि बल्लेबाज हर तरह के विकेट पर खेलने के आदी हो चुके हैं। कोई एक खिलाड़ी गेम चेंजर नहीं बन सकता। मुरलीधरन ने अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान को वर्तमान समय के सर्वोत्तम गेंदबाजों में से एक बताया।

    यह भी पढ़ें- "विश्व कप नहीं, World आतंक Cup होगा...", खालिस्तानी समर्थक ने दी खुली धमकी, वायरल ऑडियो में सामने आया पूरा सच