Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2023 के लिए Sourav Ganguly ने चुनी भारत की बेस्ट Playing 11, इनफॉर्म बॉलर को किया बाहर, सूर्या भी OUT

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 09:31 AM (IST)

    भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। दादा ने अपनी टीम में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को शामिल नहीं किया है। बल्लेबाजी में गांगुली ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा को ओपनर के तौर पर रखा है। वहीं मिडिल ऑर्डर में पूर्व कैप्टन ने श्रेयस अय्यर केएल राहुल दोनों को ही जगह दी है।

    Hero Image
    सौरव गांगुली ने एशिया कप के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग चुनी है।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का रोमांच अब बस शुरू होने को है। छह देशों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त से होना है। पहली बार एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, कैप्टन रोहित के लिए पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में प्लेइंग इलेवन चुनना आसान कार्य नहीं होगा। इस बीच, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एशिया कप 2023 के लिए उन ग्यारह खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा दी है, जो टीम इंडिया को खिताब दिला सकते हैं।

    दादा ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन

    सौरव गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर एशिया कप 2023 के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया। दादा ने अपनी टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल को रखा है। नंबर तीन के लिए गांगुली ने विराट कोहली पर भी भरोसा दिखाया है। चार नंबर के लिए भारत के पूर्व कप्तान ने श्रेयस अय्यर पर दांव खेला है। वहीं, पांचवें नंबर पर गांगुली ने रवींद्र जडेजा को जगह दी है। विकेटकीपर के तौर पर दादा ने केएल राहुल पर भरोसा दिखाया है।

    सूर्या-ईशान बाहर

    बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को शामिल नहीं किया है। सूर्या का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है और वह खुद इस बात को स्वीकार कर चुके हैं। हालांकि, ईशान ने वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार तीन वनडे मैचों में अर्धशतक जमाया था।

    इनफॉर्म गेंदबाज को किया दादा ने बाहर

    ऑलराउंडर के तौर पर सौरव गांगुली ने अपनी टीम में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को शामिल किया है। हालांकि, शार्दुल ठाकुर दादा की टीम में जगह नहीं बना सके हैं।

    हैरान करने वाली बात यह है कि पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी इस टीम में इनफॉर्म गेंदबाज मोहम्मद सिराज को नहीं रखा है। सिराज का प्रदर्शन हाल में काफी शानदार रहा है। तेज गेंदबाजी अटैक की कमान दादा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के हाथों में सौंपी है, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी उन्होंने कुलदीप यादव और अक्षर को दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner