Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smriti Mandhana ने WPL पर कही बड़ी बात, महिला क्रिकेट को लेकर की भविष्यवाणी

    By AgencyEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 11 Feb 2023 09:46 PM (IST)

    WPL का उद्घाटन सीजन 4 से 26 मार्च तक मुंबई में खेला जाएगा। कुल 22 मैच बेबरेन स्टेडियम और डी.वाई. पाटिल स्टेडियम गुजरात जायंट्स लखनऊ वारियर्स के साथ-साथ दिल्ली मुंबई और बैंगलोर फ्रेंचाइजी वाले मार्की टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।

    Hero Image
    स्मृति मंधाना ने महिला आईपीएल को लेकर जताई खुशी। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, आईएएनएस। भारत की बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का मानना है कि महिला प्रीमियर लीग (WPL) ही एक ऐसी चीज है, जो देश में महिला क्रिकेट से गायब थी। डब्ल्यूपीएल का उद्घाटन सीजन 4 से 26 मार्च तक मुंबई में खेला जाएगा। कुल 22 मैच बेबरेन स्टेडियम और डी.वाई. पाटिल स्टेडियम गुजरात जायंट्स, लखनऊ वारियर्स के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर फ्रेंचाइजी वाले मार्की टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। महिला खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियोसिनेमा से बातचीत करते हुए मंधाना ने कहा, "मैं पहली बार महिला प्रीमियर लीग को लेकर उत्साहित हूं। हम लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं। मुझे लगता है कि बिल्ड-अप अद्भुत रहा है और मैं उत्साहित हूं कि चीजें कैसे बदली हैं। आईपीएल एक ब्रांड है और इसी तरह डब्ल्यूपीएल महिला क्रिकेट को बढ़ावा देगा।"

    महिला क्रिकेट का बदल जाएगा स्वरूप

    मंधाना ने कहा, हमने देखा है कि महिला बिग बैश लीग ने विभिन्न देशों के खिलाड़ियों के लिए क्या किया है। डब्ल्यूपीएल भी ऐसा ही करेगी। बता दें कि नीलामी के लिए 2018 और 2022 में आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर की विजेता स्मृति का अपनी भारतीय टीम की साथी कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा का 50 लाख रुपए के बेस प्राइस पर रखा गया है।

    409 खिलाड़ियों की होगी नीलामी

    गौरतलब हो कि नीलामी में 409 खिलाड़ियों में 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें 8 खिलाड़ी सहयोगी देशों के हैं। फरवरी 2019 में, स्मृति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल 24 गेंदों पर महिला टी20 में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाया। वह भारत के लिए सबसे कम उम्र की टी20 कप्तान भी बनीं, जब उन्होंने गुवाहाटी में पहले टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ टीम का नेतृत्व किया। क्योंकि हरमनप्रीत चोट के कारण बाहर हो गई थीं।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: मैच हारने के बाद बल्लेबाजों पर बरसे पैट कमिंस, कहा- भारतीय स्पिनरों से निपटने का ढूंढना होगा तरीका

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: केएल राहुल पर भड़के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद, कहा- इनसे बेहतर सरफराज और शुभमन गिल