"वे खुद आउट होने के तरीके ढूंढते हैं जब....", इस भारतीय बल्लेबाज के आउट होने पर जमकर भड़के Simon Doull
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरा वनडे मैच खेला। इस मैच में लंबे समय बाद संजू सैमसन को टीम में जगह दी गई थी। अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद संजू को अभी टीम में शामिल किया गया है। संजू 23 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में साइमन डोल ने संजू के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Simon Doull on Sanju Samson: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरा वनडे मैच खेला। इस मैच में लंबे समय बाद संजू सैमसन को टीम में जगह दी गई थी। इस बीच संजू 23 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
आयरलैंड दौरे के बाद अब मिला मौका-
अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद संजू को अभी टीम में शामिल किया गया है। अब ऐसे में साइमन डोल ने संजू के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है। 27वें ओवर में जब भारत का स्कोर 114 रन पर 3 विकेट था तब भारत के पास काफी ओवर भी थे और विकेट भी हाथ में थे।
संजू का खराब प्रदर्शन-
इस बीच संजू ने अपने बल्ले से गेंद को बाहर की ओर मारा। ऐसे में गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्टंप पर लग गई। इस बीच डोल ने संजू के आउट होने की जमकर आलोचना की और कहा कि संजू ने कई मौके गंवा दिए है।
क्या बोले संजू सैमसन-
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए डोल ने सैमसन के खेल के दौरान आउट करने के तरीके की आलोचना की। उन्होंने कहा कि संजू ने एक और मौका गंवा दिया। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय तक नहीं खेल पाए, लेकिन उन्हें एक के बाद एक मौके मिले हैं।
ये भी पढ़ें:- SA vs Ind: डेब्यू मैच में Sai Sudharsan ने किया धमाका, बेटे को टीवी पर देख भावुक हुआ परिवार, BCCI ने शेयर किया वीडियो
संजू का आउट होना अजीब-
संजू का आउट होना काफी अजीब है। जब कभी वह आउट नहीं होते तो वह आउट होने का ऐसा तरीका ढूंढते हैं कि खुद आउट हो जाते हैं। भारत की पिच पर पर अपने शरीर से दूर खेलना ठीक है जब गेंद ज्यादा कुछ नहीं कर रही हो।
एक तरह से खेलते हैं संजू-
डोल ने कहा कि संजू एक तरह से ही खेलते हैं, जिसके कारण वह लगातार आउट होते हैं। यहीं कारण है कि फैंस उनसे निराश रहते हैं। संजू सैमसन ने भारत के लिए केवल 15 वनडे और 24 टी20 मैच खेले हैं। संजू के टी20I आंकड़े निराशाजनक हैं। टी20 में संजू का स्ट्राइक रेट 50.25 है और वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 101 है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।