‘उन्हें कभी मोटिवेट नहीं करूंगा..’, Shubman Gill की इस हरकत से नाराज हुआ इंग्लिश रिपोर्टर; दिया पहला रिएक्शन
भारतीय टीम ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 366 रन से मात दी थी। एजबेस्टन में मिली महाजीत के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक इंग्लिश रिपोर्टर का मजाक बनाया था। उस रिपोर्टर ने अब गिल की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की और पहली बार बयान दिया। उन्होंने ये कहा है कि वह अब कभी गिल को मोटिवेट नहीं करेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shubman Gill News: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने वापसी की थी। एजबेस्टन टेस्ट को भारत ने 336 रन से अपने नाम किया था और सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी।
एजबेस्टन टेस्ट में मिली महाजीत के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक इंग्लिश रिपोर्टर का मजाक बनाया था। उस रिपोर्टर ने अब गिल की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की और पहली बार बयान दिया।
Shubman Gill की इस हरकत पर नाराज हुआ इंग्लिश रिपोर्टर
दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की जीत के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill )ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस इंग्लिश रिपोर्टर का जिक्र किया था, जिसने इस टेस्ट मैच की शुरुआत से एजबेस्टन में भारतीय टीम के रिकॉर्ड पर सवाल उठाए थे।
शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था,
"मैं अपने फेवरेट पत्रकार को नहीं देख रहा हूं। वह कहां हैंय़ मैं उन्हें देखना चाहता था। मैंने टेस्ट मैच से पहले भी ये बात कही थी कि मैं इतिहास और आंकड़ों पर यकीन नहीं करता। 58 सालों में हमने यहां 9 मैच खेले हैं, अलग-अलग टीमें यहां आईं। मैं समझता हूं कि यह अब तक की सबसे अच्छी टीम है जो इंग्लैंड आई है.। हम उन्हें हराने की काबिलियत रखते हैं और यहां से इस सीरीज को जीतने की हममें क्षमता है। अगर हम सही फैसले लेते रहे और डटकर मुकाबला करते रहे, तो यह सीरीज सच में यादगार बन सकती है।"
इंग्लिश रिपोर्टर ने क्या कहा?
जो विल्सन नाम के बीबीसी पत्रकार ने अब यू-टर्न लेते हुए दावा किया है कि गिल एक जेंटलमैन हैं। उन्होंने गिल की जवाब देने की शैली की भी तारीफ की। रेवस्पोर्ट्ज से बात करते हुए जब विल्सन से पूछा गया कि क्या वह लॉर्ड्स टेस्ट से पहले अपना सवाल बदलने जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कुछ नहीं कहूंगा जो उन्हें प्रेरित करें। उन्होंने आगे कहा,
"मुझे लगता है कि वह एक वाकई में एक जेंटलमैन हैं। वह हर सवाल का जवाब गरिमा और बुद्धिमत्ता के साथ देते हैं। वह सभी क्षेत्रों में, खासकर मीडिया में, अपनी टीम का बहुत अच्छी तरह से नेतृत्व कर रहे हैं।"
Shubman Gill is for rule the world cricket.
No one can his now, history will be rewrite again.#ShubmanGill #INDvsENG #GujaratTitans pic.twitter.com/O3zE6n0kzv
— 𓆩ShubMan𓆪 (@ShubmanG_77) July 9, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।