Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: हार के बाद मंद पड़ गई गिल की आवाज, दबे सुर में बताया कौन है विलेन, बुमराह के खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान

    IND vs ENG: शुभमन गिल जिस अंदाज में अपना कप्तानी डेब्यू करना चाहते थे वैसा कर नहीं पाए और इस बात का गम हेडिंग्ल टेस्ट के बाद दिए गए उनके बयान में साफ दिखाई दिया। गिल ने अपनी टीम की कमियों के साथ हार के कारण भी बताए। 

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 24 Jun 2025 11:58 PM (IST)
    Hero Image

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शुभमन गिल को रोहित शर्मा के बाद भारत की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। हेडिंग्ले टेस्ट मैच में वह अपना कप्तानी डेब्यू कर रहे थे जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के आखिरी दिन भारतीय टीम जीत की दावेदार मानी जा रही थी। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पासा पलटा और पांच विकेट से जीत हासिल की। इस हार के बाद गिल काफी निराश दिखे और उनकी आवाज में इस बात की झलक भी दिखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का टारगेट दिया था। चौथे दिन का अंत इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 21 रनों के साथ किया था। आखिरी दिन उसे 351 रन चाहिए थे जो उसने बेन डकेट के 149, जैक क्रॉली के 65 औऱ जो रूट के नाबाद 53 रनों के दम पर बना लिए और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

    गिल ने बताई वजह

    गिल ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम के पास इस मैच को जीतने के मौके थे जिन्हें वो भुना नहीं पाई। भारतीय टीम ने इस मैच में कई कैच छोड़े जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। गिल ने मैच के बाद हार के कारण बताए और इस दौरान उनकी आवाज में हार का गम साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा, "ये शानदार टेस्ट मैच था। हमारे पास मौके थे। हमारे खिलाड़ियों ने कैच छोड़े, निचले क्रम ने योगदान नहीं दिया। कल हम सोच रहे थे कि इंग्लैंड को 430 के लगभग का टारगेट देंगे, लेकिन हमारे आखिरी विकेट 25 रनों के भीतर ही गिर गए। आज भी पहला विकेट हासिल करने के बाद मुझे लगा था कि हमारे पास मौके हैं। हमने उन्हें गंवा दिए।"

    गिल ने कहा, "हमने पहली पारी में जिस तरह से विकेट खोए थे उसके बारे में बात की। ये होता है। हमें अपनी गलती को सुधारना होगा। ऐसी विकेट पर मौके आते नहीं हैं, लेकिन हमारी टीम युवा है। हम अभी सीख रहे हैं। उम्मीद है हम सुधार करेंगे।"

    बुमराह पर दिया बड़ा बयान

    जसप्रीत बुमराह ने इस मैच की पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। दूसरी पारी में उनको एक भी सफलता नहीं मिली। बुमराह के वर्कलोड को लेकर कई तरह के सवाल रहते हैं। टीम मैनेजमेंट ने ये बात साफ कर दी है कि वह पूरे मैच टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। गिल से बुमराह के अगले मैच में खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "इस पर मैच दर मैच देखते हुए फैसला लिया जाएगा। लंबे ब्रेक के बाद जब हम अगले मैच की तरफ जाएंगे तो देखते हैं क्या करना है।"