Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gill Emotional: करियर की बेस्ट पारी खेलने के बावजूद माता-पिता के सामने इमोशनल हुए गिल, कप्तान को इस बात का रहा मलाल

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 12:30 PM (IST)

    शुभमन गिल ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 269 रन बनाए। बीसीसीआई ने गिल के दोहरे शतक के बाद उनके पोस्ट मैच रूटीन का वीडियो शेयर किया है जिसमें गिल अपने माता-पिता से हुई बातचीत के बारे में बता रहे हैं। गिल को तिहरा शतक नहीं जड़ने का मलाल रहा। गिल ने कहा कि उनके माता-पिता का संदेश उनके लिए बहुत मायने रखता है।

    Hero Image
    Shubman Gill को तिहरा शतक नहीं जड़ने का रहा मलाल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shubman Gill Emotional: एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 269 रन बनाकर इतिहास रचने के बाद, भारतीय कप्तान शुभमन गिल इमोशनल नजर आए।

    बीसीसीआई ने कप्तान गिल के दोहरे शतक के बाद उनके पोस्ट मैच रूटीन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें गिल अपने माता-पिता से हुई बातचीत के बारे में बता रहे हैं। बता दें कि भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं, पहले दिन के खेल तक इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubman Gill को तिहरा शतक नहीं जड़ने का रहा मलाल

    दरअसल, दोहरा शतक लगाने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill Emotional) ने अपने माता-पिता से बात की। बीसीसीआई ने एक वीडियो मोंटेज में इस खाल पल को कैप्चर किया, जिसमें फैंस को गिल के मैच के बाद के उनके रूटीन की एक झलक दिखाई गई। मीडिया इंटरव्यू और फैंस को ऑटोग्राफ देने से लेकर होटल में उनके ढोल के साथ जोरदार स्वागत तक वीडियो में देखा जा रहा है।

    अपने दिन को याद करते हुए, गिल ने मुस्कराते हुए कहा,

    "मैं कुछ रिकवरी के लिए पूल में गया था, वापस आया, नहाया। मैं रात का खाना खा रहा था और आप लोगों ने मुझे रिकॉर्ड करने के लिए बीच में रोक दिया। एक बार जब मैं अपनी रूटीन पूरी कर लेता हूं, तो मैं बिस्तर से पहले अपना फोन चेक करता हूं- खासकर अपने परिवार और करीबी दोस्तों से बात करने के लिए।"

    उनके (Gill Parents) माता-पिता का संदेश उन्हें गहराई से छू गया। उनके पिता ने कहा,

    "शुभमन बेटा, बहुत अच्छा खेला। आज तेरी बैटिंग देखकर बहुत मजा आया और दिल में बहुत शुकुन मिला। बहुत ही प्राउड फील हुआ।" उनकी मां ने कहा किबहुत अच्छा लगा तुम्हारी बैटिंग देखकर, आगे बढ़ते रहो, भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें।

    गिल हुए इमोशनल

    दोहरा शतक जड़ने के बाद गिल भावुक (Gill Emotional) हुए और उन्होंने माता-पिता के मैसेज का जवाब दिया। गिल ने कहा,

    "यह मैसेज मेरे लिए बहुत मायने रखता है। बड़े होते हुए, मैंने लगभग सभी क्रिकेट अपने पिताजी के लिए खेला। वह और मेरा सबसे अच्छा दोस्त ही दो ऐसे लोग हैं जिनकी बात मैं क्रिकेट के मामले में सुनता हूं। लेकिन हां... यह भी याद दिलाया कि मैं अपने तिहरे शतक से चूक गया।"

    comedy show banner
    comedy show banner