Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वह डेढ़ गेंदबाजों के साथ खेल रहा था', शुभमन गिल के बचाव में उतरा दिग्‍गज; बेन स्‍टोक्‍स से बेहतर कप्‍तान बताया

    लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड से भारत की हार के बाद नए कप्तान शुभमन गिल की आलोचना हो रही है, लेकिन पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उनका समर्थन किया है। कैफ के अनुसार, गिल ने बेन स्टोक्स से बेहतर कप्तानी की और जसप्रीत बुमराह को अच्छी तरह रोटेट किया, हालांकि उन्हें अन्य गेंदबाजों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला। कैफ ने गिल की बल्लेबाजी की भी सराहना की, जिन्होंने अपने कप्तानी डेब्यू पर 147 रन बनाकर शतक जड़ा और इंग्लैंड में रन बनाने की अपनी क्षमता साबित की।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 25 Jun 2025 07:10 PM (IST)
    Hero Image

    शुभमन गिल ने लगाया शतक। इमेज- बीसीसीआई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍ट, नई दिल्‍ली। लीड्स टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने भारत को 5 विकेट से रौंदा। इसके बाद भारत के नए नबेले टेस्‍ट कप्‍तान शुभमन गिल की काफी आलोचना हो रही है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ ने शुभमन गिल को सपोर्ट किया है। कैफ ने कहा कि गिल ने लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से बेहतर कप्तानी की। गिल ने बल्ले से अच्छा खेल दिखाया और पहली पारी में शानदार 147 रन बनाए, जिससे वह कप्तानी डेब्‍यू पर शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, गिल की कप्‍तानी में अनुभव की कमी साफ नजर आई। इंग्‍लैंड को 5वें दिन 350 रन बनाने थे और टीम ने 5 विकेट खोकर ही टारगेट चेज कर लिया। मोहम्मद कैफ ने जसप्रीत बुमराह को रोटेशन में रखने के लिए गिल की तारीफ की।

    अच्छी तरह से रोटेट किया

    कैफ ने अपने YouTube चैनल पर कहा, "एक यंग कप्तान के रूप में गिल ने बुमराह को 4-4 ओवर देकर उन्हें अच्छी तरह से रोटेट किया। उन्होंने बेन स्टोक्स से बेहतर कप्‍तानी की। वह हेल्‍पलेस थे, क्‍योंकि वह डेढ़ गेंदबाजों के साथ खेल रहे थे। एक बुमराह है और बाकी आधे रवींद्र जडेजा। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा या शार्दुल से कोई सपोर्ट नहीं मिला। आप डेढ़ गेंदबाजों के साथ टेस्ट मैच नहीं जीत सकते। उन्होंने बहुत अच्छी कप्तानी की और मुझे अच्छे लगे। उन्होंने अपने संसाधनों का अच्छा इस्तेमाल किया।"

    उन्होंने बल्ले से टेस्ट पास किया

    कैफ ने गिल की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि इंग्लैंड में रन बनाना उनके लिए बहुत जरूरी था। कैफ ने कहा, "मैं उनकी बहुत तारीफ करूंगा क्योंकि यह सीरीज उनके लिए बहुत बड़ी परीक्षा थी। इंग्लैंड में रन बनाना उनके लिए बहुत जरूरी था। हर कोई कहता था कि उन्हें इंग्लैंड में खेलना नहीं आता, आपने उन्हें कप्तान बनाया, लेकिन उन्होंने रन नहीं बनाए। उन्होंने बल्ले से टेस्ट पास किया, शतक बनाया, बेहतरीन बल्लेबाजी की। कप्तानी के अलावा, उन्होंने दिखाया कि वे बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।"

    ये भी पढ़ें: VIDEO: 'ऋषभ रन बनाते रहो वरना तुम्हें...', पंत को लेकर क्यों नाराज हुए गौतम गंभीर? इस हरकत पर फैंस ने लगा दी क्लास