Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार दो अर्धशतक लगाकर गरजे श्रेयस अय्यर, बने कप्तान विराट के फेवरेट

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 15 Aug 2019 07:42 PM (IST)

    श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक लगाकर अपनी उपयोगिता साबित की। ...और पढ़ें

    Hero Image
    लगातार दो अर्धशतक लगाकर गरजे श्रेयस अय्यर, बने कप्तान विराट के फेवरेट

    पोर्ट ऑफ स्पेन। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्हें मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करना पसंद है, खास तौर पर उस समय जब सब ड्रेसिंग रूम में 'नर्वस' होते हैं। बुधवार को तीसरे वनडे के बाद अय्यर ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं। मैं इस तरह की मुश्किल स्थिति में ही बल्लेबाजी के लिए आना चाहता था जब ड्रेसिंग रूम में सभी नर्वस हों। मुझे यह पसंद है क्योंकि मैच बदल सकता है और टीम की स्थिति में कोई भी बदलाव आ सकता है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अय्यर ने मजाकिया लहजे में कहा, 'मुझे हमारे गेंदबाज के खिलाफ रन बनाने का बदला लेना था। वह (पूरन) अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन चहल के खिलाफ रन बनाने से मैं गुस्से में था और इसलिए मुझे बदला लेना था।' चहल ने पूछा कि मैच से पहले नाश्ते में उन्होंने क्या खाया था तो अय्यर ने कहा, 'मैंने नाश्ते में तीन अंडे खाए थे।'

    आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने तीसरे वनडे मैच में 65 रन की शानदार पारी खेली और कप्तान विराट के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी करके टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। इससे पहले यानी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भी उन्होंने 71 रन की पारी खेली थी। श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अब तक खेले नौ मैचों की सात पारियों में से चार बार अर्धशतक लगा चुके हैं। जिस तरह से उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी की उससे कप्तान विराट बेहद खुश नजर आए थे और कहा था कि उनकी वजह से वो फ्री होकर बल्लेबाजी कर पाए। विराट ने ये भी कहा कि अगर वो इसी तरह से जिम्मेदारी निभाते रहे तो टीम इंडिया के लिए अच्छे बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। वैसे भी टीम इंडिया में इस वक्त मध्यक्रम में अच्छे बल्लेबाजों की सख्त जरूरत है। अगर श्रेयस इसी तरह से खेलते रहे तो वो मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।