Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या छिन सकती है सरफराज अहमद से पाकिस्तान टीम की कप्तानी, शोएब अख्तर ने दे दी ये सलाह!

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Wed, 24 Jul 2019 08:40 PM (IST)

    शोएब अख्तर ने टेस्ट व वनडे टीम के लिए इन खिलाड़ियों को पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाने की मांग कर दी है।

    क्या छिन सकती है सरफराज अहमद से पाकिस्तान टीम की कप्तानी, शोएब अख्तर ने दे दी ये सलाह!

     नई दिल्ली, जेएनएन। वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था और टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। इसके बाद टीम के कप्तान सरफराज अहमद की काफी आलोचना की गई थी। यही नहीं कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें कप्तानी पद से हटाने की भी बात कही। इस सब बातों के बीच टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नया कप्तान बनाने की सलाह दी है। हालांकि उन्होंने कहा कि शोएब को टीम में बनाए रखें पर एक विकेटकीपर की हैसियत से ही। उन्हें टीम का कप्तान बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं है और उन्हें किसी भी प्रारूप का कप्तान नहीं रखना चाहिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने कहा कि बाबर आजम को सरफराज अहमद की जगह कप्तानी देनी चाहिए पर शोएब ने कहा कि बाबर को टेस्ट टीम की कमान देनी चाहिए जबकि सिमित ओवर की क्रिकेट के लिए टीम का कप्तान हैरिस सोहेल को बनाया जाना चाहिए। शोएब ने कहा कि हैरिस सोहेल को कप्तान बनाया जाना चाहिए। उनके हाथों में वनडे और टी20 टीम की कमान देनी चाहिए। बाबर को टेस्ट टीम की कप्तान बनाकर परखना चाहिए। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं उन्होंने टीम के लिए बहुत रन बनाए हैं।

    गौरतलब है कि विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद सरफराज अहमद ने कहा था कि टीम के खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया इसलिए परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा था कि हमें माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है। हमने खूब मेहनत की और अपना बेस्ट दिया। हमने 11 अंकों से साथ विश्व कप का सफर खत्म किया। सरफराज ने कहा था कि एक टीम के तौर पर हम शुरुआती मुकाबलों में अच्छा नहीं कर सके पर बाद में हम लय में लौटे। हमारे प्रदर्शन को पूरी तरह से खराब कह देना ठीक नहीं होगा। हालांकि विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी की तरफ से ऐसा कुछ कहा नहीं गया था कि कप्तान बदल दिया जाएगा पर देश के पीएम इमरान खान ने जरूर ये बात कही है कि वो टीम को सुधार देंगे। अब ये देखना होगा कि पाक क्रिकेट में क्या बदलाव देखने को मिलता है। 

    comedy show banner