Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'सीधे शब्दों में कहूं तो भारत के पैसे से चल रहा पाकिस्तान क्रिकेट', शोएब अख्‍तर के बयान से मचा हड़कंप

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Sat, 19 Aug 2023 08:00 AM (IST)

    पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर के बयान ने खलबली मचा दी है। शोएब अख्‍तर ने बड़े ही बेबाक अंदाज में कहा कि भारत के पैसों से पाकिस्‍तान का क्रिकेट चल रहा है। इसके अलावा अख्‍तर ने आगामी विश्‍व कप में भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबले पर भी अपनी राय रखी है। रावलपिंडी एक्‍सप्रेस के नाम से मशहूर अख्‍तर ने कोहली के करियर पर भी बड़ा बयान दिया।

    Hero Image
    भारत ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में पाकिस्‍तान को मात दी थी

    नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही पाकिस्तान टीम के भारत दौरे का समर्थन किया है। पहले दिन से ही मैं कह रहा कि पाकिस्तान को भारत में वनडे विश्व कप खेलने जाना चाहिए क्योंकि भारत के पैसे से ही हमारा क्रिकेट आगे बढ़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोएब ने शुक्रवार ने रेवस्पो‌र्ट्स को दिए साक्षात्कार में कहा, पाकिस्तान के कभी भारत दौरा न करने का प्रश्न ही नहीं था। हमें सच का सामना करना होगा। विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा पैसा भारत से आता है और आइसीसी उस पैसे का प्रयोग करता है।

    यही पैसा पाकिस्तान को दिया जाता है, जिससे हमारे घरेलू क्रिकेट को आगे बढ़ाने में सहायता मिलती है। तो सीधे शब्दों में कहूं तो यह भारतीय पैसा है, जिससे पाकिस्तान का क्रिकेट चलता है। इसलिए इसका कोई कारण नहीं कि पाकिस्तान को भारत का दौरा नहीं करना चाहिए।

    विश्व कप में भारत-पाक मैच को लेकर शोएब ने कहा, इस मैच में सारा दबाव भारतीय टीम पर होगा क्योंकि पाकिस्तान के पास खोने को कुछ नहीं है। शोएब ने विराट कोहली को लेकर कहा, विराट को अब टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए और सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकार्ड की बराबरी करने का प्रयास करना चाहिए। मुझे लगता अभी विराट छह वर्ष और खेल सकते हैं और विश्व कप के बाद उन्हें केवल टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए।

    विराट को तीनों प्रारूप में खेलना चाहिए

    भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर शोएब के बयान पर कहा कि विराट अच्छी फार्म में चल रहे हैं और उन्हें किसी प्रारूप को छोड़ना नहीं चाहिए। विराट को तीनों प्रारूपों में खेलना चाहिए। जो क्रिकेट विराट कोहली खेलना चाहें वे वह खेल सकते हैं, क्योंकि वह प्रदर्शन करते हैं।