Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2024: विराट कोहली को मिला धोनी के इस चेले का साथ, बोला- अगले 3 मैचों में ठोक डालेंगे 3 शतक

    Updated: Fri, 14 Jun 2024 09:39 PM (IST)

    टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में विराट कोहली ने 3 मुकाबलों में 5 रन बनाए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर विराट की काफी आलोचना भी हो रही है। हालांकि इस बीच भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे विराट कोहली के सपोर्ट में आ गए हैं। मीडिया से बातचीत में दुबे ने कहा कि धीमी शुरुआत के बाद भी कोहली की फॉर्म चिंता का विषय नहीं है।

    Hero Image
    विराट कोहली ने 3 मैच में बनाए हैं 5 रन। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में अब तक विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है। पूर्व भारतीय कप्‍तान ने 3 मुकाबलों में 5 रन बनाए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर विराट की काफी आलोचना भी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस बीच भारतीय ऑलराउंडर और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के प्‍लेयर शिवम दुबे विराट कोहली के सपोर्ट में आ गए हैं। दुबे का कहना है कि विराट कोहली आलोचकों को चुप कराने में ज्‍यादा समय नहीं लेंगे। जल्‍द ही उनका बल्‍ला आग उगलेगा।

    आईपीएल 2024 में किया शानदार प्रदर्शन

    विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में ओपनिंग की थी। इस दौरान उन्‍होंने 15 मैच की 15 पारियों में 61.75 की औसत और 154.69 की स्‍ट्राइक रेट से 741 रन बनाए थे। 17वें सीजन में विराट ने 5 अर्धशतक और 1 शतक लगाया था। ऐसे में टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में विराट पारी का आगाज कर रहे हैं।

    हालांकि, टी20 इंटरनेशनल में ओपनिंग में उनके आंकड़े खास नहीं हैं। विराट ने टी20 इंटरनेशनल में 3 नंबर पर बैटिंग करते हुए 83 मुकाबलों में 53.96 की औसत से 3076 रन बनाए हैं। ओपनिंग में उन्‍होंने 12 मैच खेले हैं और 40.50 की औसत से 405 रन बनाए हैं।

    ये भी पढ़ें: सिद्धू चलाएगा जहाज... हरभजन सिंह ने की दिग्‍गज क्रिकेटर की मिमिक्री, वसीम जाफर की भी छूट गई हंसी

    दुबे ने कही ये बात

    मीडिया से बातचीत में दुबे ने कहा कि धीमी शुरुआत के बाद भी कोहली की फॉर्म चिंता का विषय नहीं है। उन्‍होंने कहा, "विराट कोहली के बारे में बात करने वाला मैं कौन होता हूं? अगर उन्‍होंने 3 मुकाबलों में रन नहीं बनाए हैं, तो वह अगले 3 मैचों में 3 शतक भी लगा सकते हैं और फिर कोई चर्चा नहीं होगी।

    हम सभी उसका खेल जानते हैं और वह कैसे खेलते हैं।" बता दें कि भारतीय टीम ग्रुप स्‍टेज के अपने आखिरी मैच में कनाडा से टकराएगी। यह मैच 15 जून को फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

    ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 को बीच में छोड़ भारत लौटेंगे टीम इंडिया के दो खिलाड़ी, BCCI ने लिया बड़ा फैसला