Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिखर धवन ने शेयर की तस्वीर और कहा- 'मूछें और छाती हमेशा तनी रहनी चाहिए'

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jan 2020 08:58 PM (IST)

    शिखर धवन इन दिनों चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

    शिखर धवन ने शेयर की तस्वीर और कहा- 'मूछें और छाती हमेशा तनी रहनी चाहिए'

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन के लिए पिछला साल ज्यादा अच्छा नहीं बीता और ज्यादातर वक्त वो चोट से जूझते रहे। इस साल चोट ठीक होने के बाद उन्होंने वापसी की और अच्छी फॉर्म में थे, लेकिन एक बार फिर से वो चोटिल हो गए और टीम इंडिया से बाहर हो गए। चोटिल होने की वजह से धवन न्यूजीलैंड दौरे पर जाने से चूक गए। शिखर धवन इस वक्त अपने चोट से बेशक जूझ रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो पूरी तरह से एक्टिव हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपनी मूछों को उमेठते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है कि मूछें और छाती हमेशा तनी रहनी चाहिए। अब धवन के इस तस्वीर को क्रिकेट फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं साथ ही उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं भी कर रहे हैं। 

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Moochey aur chaathi hamesha tani rehni chahiye 😜 #FlashbackFriday

    A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on

    शिखर धवन ने अपनी कंधे की चोट की वजह से एक अहम दौरा फिर से गंवा दिया है। आपको बता दें कि उनके चोटिल होने का सिलसिला पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच के वक्त से ही शुरु हुआ था। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की टी 20 टीम में उनकी जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया गया। वहीं वनडे टीम में उनकी जगह युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया। 

    आपको बता दें कि इस साल चोट से वापसी करने के बाद धवन ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वापसी की थी और अच्छी बल्लेबाजी भी की थी। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शामिल किया गया था। पहले दो वनडे मैचों में उन्होंने लगातार दो अर्धशतकीय पारी भी खेली थी, लेकिन बेंगलुरु वनडे के दौरान फील्डिंग करते वक्त वो चोटिल हो गए थे और इस सीरीज से बाहर हो गए थे। 

    comedy show banner
    comedy show banner