शिखर धवन दीवाने हैं इन दो इंडियन एक्ट्रेस के, एक हैं बेबो तो दूसरी हैं पिगी चॉप्स
शिखर धवन ने अपनी पसंदीदा दो भारतीय फिल्म अभिनेत्री का नाम बताया।
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज इन दिनों देश में चल रहे लॉडाउन की वजह से अन्य क्रिकेटरों की तरह ही अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। क्रिकेट बेशक नहीं हो रहा है, लेकिन हमारे स्टार क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। अपने ओपनिंग जोड़ीदार रोहित शर्मा की तरह से 34 साल के धवन भी श्रेयस अय्यर के साथ एक लाइव चैट सेशन में हिस्सा लिया। धवन ने श्रेयस के साथ बातचीत के दौरान कई बातें साझा की।
धवन बहुत ही फन लविंग हैं और मैदान हो या फिर बाहर वो हर जगह मस्ती-मजाक करते रहते हैं। वो इस बार दिल्ली टीम के लिए आइपीएल में खेलने को तैयार थे, लेकिन अब बीसीसीआइ ने आइपीएल को कोविड 19 महामारी की वजह से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। वहीं श्रेयस के साथ बातचीत में धवन से पूछा गया कि उनकी फेवरेट बॉलीवुज एक्ट्रेस कौन हैं तो उन्होंने हंसते हुए बेबो यानी करीना कपूर और पिगी चॉप्स यानी प्रियंका चोपड़ा का नाम लिया। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही मेरी पसंदीदा अभिनेत्री हैं।
धवन ने इस चैट के दौरान श्रेयस से कहा कि वो म्यूजिक को काफी पसंद करते हैं और बांसुरी बजाना उन्हें काफी पसंद है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें मानसिक शांति मिलती है और हम सभी को कोई ना कोई वाद्य यंत्र बजाना सीखना चाहिए। इसके अलावा शिखर धवन ने बताया कि उनके क्रिकेट करियर की सबसे फेवरेट पारी वो थी जब उन्होंने पिछले विश्व कप यानी साल 2019 में वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 109 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली थी और भारत को इस मैच में 36 रन से जीत मिली थी। हालांकि धवन इस पारी के बाद चोटिल हो गए थे और पूरे विश्व कप से उन्हें बाहर होना पड़ा था। भारत का सफर इस विश्व कप में सेमीफाइनल में ही खत्म हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।