Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अरुण जेटली ने इस कांग्रेसी से कहा था- जो स्थान भारत का ICC में है, वही US का UNSC में है

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Sun, 25 Aug 2019 05:03 PM (IST)

    पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेसी नेता से कहा था कि जो स्थान US का UNSC में है वही स्थान भारत का ICC में है।

    अरुण जेटली ने इस कांग्रेसी से कहा था- जो स्थान भारत का ICC में है, वही US का UNSC में है

    तिरुवनंतपुरम(केरल), एएनआइ। भारत के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार 24 अगस्त की दोपहर को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में बतौर उपाध्यक्ष और दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रहे अरुण जेटली को आज हर कोई याद कर रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी उनके सबसे यादगार बयान को याद किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविवार को अरुण जेटली को याद करते हुए बता है कि भाजपा नेता अरुण जेटली ने उनसे एक बार कहा था कि जो स्थान भारत का International Cricket Council (ICC) में है, वही स्थान United States (US) का United Nations Security Council (UNSC) में है। शशि थरूर ने कहा है कि मैं उनके इस बयान को कभी नहीं भूल पाउंगा।

    ये भी पढ़ें: Arun Jaitley के निधन पर गंभीर और सहवाग समेत कई क्रिकेटरों ने किए भावुक ट्वीट

    अरुण जेटली को याद करते हुए शशि थरूर ने कहा है, "एक मंत्री के नाते वे काफी प्रभावशाली थे। मैं सोचता हूं कि संसद में जो भी उनसे सवाल किया था, उन्होंने उसका उत्तर वैसे ही बड़े गंभीर अंदाज में दिया था। दिल्ली विश्वविद्यालय के समय से मेरे दोस्त रहे अरुण जेटली के निधन से मैं काफी दुखी हूं। हम एक दूसरे को तब से जानते थे जब से हम छात्र थे।"

    कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बताया, "जब वे दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन(DUSU) के अध्यक्ष थे, तब मैं सेंट स्टीफंस कॉलेज की स्टूडेंट यूनियन का अध्यक्ष था। मेरे लिए उस समय हैरान करने वाली बात थी कि हम दोनों अलग-अलग मोर्चों से आते थे, लेकिन फिर भी मेरी मदद अरुण जेटली ने की। वो चाहते थे कि छात्र राजनीति मेंअच्छा प्रतिनिधित्व करने वाले लोग आएं।"  

    क्रिकेट की अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें...दैनिक जागरण वेबसाइट पर खेल की ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें