Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shardul Thakur के साथ नाइंसाफी! WI के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बावजूद हुई कम चर्चा; निराश हुआ पूर्व क्रिकेटर

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 02:49 PM (IST)

    टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने वेस्टइंडीज की धरती पर गेंद से कहर बरपाते हुए वनडे सीरीज में 8 विकेट चटकाए। उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की उसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ के पुल बांध रहा है। तीसरे वनडे में उन्होंने भारत की जीत में अहम रोल निभाया लेकिन इसके बावजूद उन्हें जीत का ज्यादा क्रेडिट नहीं मिल सका।

    Hero Image
    Shardul Thakur को शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद नहीं मिला जीता का ज्यादा क्रेडिट

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने वेस्टइंडीज की धरती पर गेंद से कहर बरपाते हुए वनडे सीरीज में 8 विकेट चटकाए। उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की उसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ के पुल बांध रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे वनडे में उन्होंने भारत की जीत में अहम रोल निभाया। विंडीज टीम के खिलाफ 4 विकेट लेकर उन्होंने विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

    Shardul Thakur को शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद नहीं मिला जीता का ज्यादा क्रेडिट

    दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस तरह से शार्दुल (Shardul Thakur) ने शानदार प्रदर्शन किया उन्हें बदले में जीत का उतना क्रेडिट नहीं मिला है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जियो सिनेमा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने कहा कि इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी शार्दुल की चर्चा कम नजर आई।

    आकाश ने कहा कि दूसरे वनडे मैच में भी शार्दुल ने 3 विकेट लिए थे और निर्णायक मैच में 4 विकेट चटकाए, लेकिन उनकी चर्चा कम हुई। मैं इस वक्त ये सोच रहा हूं कि कैसे उन्होंने इतने सारे विकेट झटके और रन भी खर्च किए। आपको लार्ड ठाकुर की बहुत तारीफ करने की जरुरत है।

    आकाश ने आगे कहा कि लॉर्ड ठाकुर ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद से ODI क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। 32 मैचों में उन्होंने 48 विकेट चटकाए है, जो कि कुलदीप यादव से ज्यादा है। सबसे अच्छी बात ये है कि आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए एक जगह खाली है, और सवाल यह था कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के बाद चौथा तेज गेंदबाज कौन हो सकता है।

    इसके साथ ही आकाश ने कहा कि हम कहते हैं कि यह विकेट लेने वाली किस्मत है, लेकिन अगर आप शार्दुल को करीब से देखेंगे, तो उसकी विकेट लेने वाली किस्मत का कारण यह है कि वह उन क्षेत्रों में गेंदबाजी करता है और उसमें बहुत विश्वास है। अगर आप कभी उससे पूछें कि आप कितने अच्छे हैं? वह जवाव देगा कि डेनिस लिली के बराबर! उसमें यही आत्मविश्वास है और इसके लिए मैं उससे प्यार करता हूं।