Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shane Warne Death: शेन वार्न को स्पेशल ट्रिब्यूट देंगे ये भारतीय खिलाड़ी, कहा उनकी तरह न कोई है और न होगा

    भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी विनोद कांबली शेन वार्न के निधन पर दुखी हैं। इस मौके पर उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि वो उन्हें एक स्पेशल ट्रिब्यूट देंगे। उन्होंने कहा कि वार्न एक क्रिकेटर के साथ-साथ बेहतरीन इंसान भी थे।

    By Sameer ThakurEdited By: Updated: Sun, 06 Mar 2022 09:23 AM (IST)
    Hero Image
    शेन वार्न, गेंदबाज आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

     मुंबई, एएनआइ। पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली शनिवार को महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न के अचानक निधन के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए। वार्न का शुक्रवार को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, वे 52 साल के थे। विनोद कांबली ने एएनआई से बातचीत में कहा, "मैं कल उनके (शेन वार्न) नाम से अपनी दाढ़ी कटवाउंगा। उन्होंने कहा कि मैंने एक बार उनके खिलाफ 24 रन बनाए थे। उस वीडियो को मैं कई बार देख चुका हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझे याद है कि उन्होंने उसके बाद मुझसे कहा था कि 'मुझे ऐसे हिट मत करो' कोई भी उनकी तरह नहीं हो सकता न अब और न भविष्य में वे केवल अच्छे खिलाड़ी नहीं बल्कि एक बेहतरीन इंसान थे। वार्न इतिहास के सबसे प्रभावशाली क्रिकेटरों में से एक थे। 1990 के दशक की शुरुआत में जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमाल किया और 2007 में जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया तब वे 700 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले पहले गेंदबाज बन गए थे। उन्होंने लगभग अकेले ही लेग-स्पिन की कला को फिर से स्थापित कर दिया था।

    1999 में ऑस्ट्रेलिया की आइसीसी क्रिकेट विश्व कप जीत में एक उन्होंने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वे सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में "मैन आफ द मैच" रहे थे। विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक ने उन्हें बीसवीं शताब्दी के बेहतरीन पांच क्रिकेटर्स में नामित किया है।

    वार्न के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो टेस्ट में उन्होंने 708 और वनडे मैचों में 293 विकेट हासिल किए हैं। विकटों के मामले में वे श्रीलंका के महान मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए 11 वनडे मैचों में कप्तानी की थी जिसमें से 10 मैच में उन्होंने टीम को जीत दिलाई और केवल एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था।