Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shane Warne Birthday: शेन वार्न को जन्मदिन पर याद करते हुए सचिन हो गए भावुक, बहुत जल्दी चले गए दोस्त

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2022 04:11 PM (IST)

    Shane Warne Birthday 13 सितंबर मंगलवार को इस धुरंधर के जन्मदिन पर सभी उनको याद कर रहे हैं। भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अपने साथी वार्न को उनके इस खास दिन पर याद किया और बेहद भावुक हो गए।

    Hero Image
    सचिन तेंदुलकर के साथ शेन वार्न की तस्वीर (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Shane Warne Birthday: दुनिया के महानतम स्पिनर में शुमार ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्न के इस साल मार्च अचानक निधन की खबर ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया। 13 सितंबर मंगलवार को इस धुरंधर के जन्मदिन पर सभी उनको याद कर रहे हैं। भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अपने साथी वार्न को उनके इस खास दिन पर याद किया और बेहद भावुक हो गए। वार्न को ट्विटर पर जन्मदिन पर विश करते हुए मास्टर का दिल भर आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न का आज (13 सितंबर) जन्मदिन है। इस साल 4 मार्च को 52 वर्ष के इस दिग्गजके अचानक मौत की खबर ने सबके स्तब्ध में डाल दिया था। यह लीजेंड अब हमारे बीच तो नहीं है लेकिन उनकी याद सबसे जहन में ताजा है। मैदान पर बतौर विरोधी बल्लेबाज और मैदान के बाद साथी सचिन और वार्न का आपस में रिश्ता कमाल का रहा। अपने दोस्त के जन्मदिन पर सचिन ने कुछ खास अंदाज में याद किया।

    सचिन ने ट्विटर पर लिखा, आज के दिन पर मैं आपके बारे में सोच रहा हूं वार्नी, आप बहुत जल्दी हम सभी को छोड़कर चले गए। आपके साथ मेरे कई यादगार लम्हे जुड़े हुए हैं। उन पलों को मैं हमेशा ही खुश होकर याद करूंगा।

    सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न ने एक दूसरे के खिलाफ कई सीरीज में खेला। खासकर भारत के दौरे पर 90 के दशक में आने वाली ऑस्ट्रेलिया के टीम में दर्शकों को इन्हीं दो धुरंधरों की वजह से टक्कर का इंतजार रहता था। वार्न के खिलाफ 1996 के सीरीज में सचिन ने जमकर रन बनाए थे जिसके बाद एक बार उन्होंने बयान में कहा था कि सपने में भी कभी कभी लगता है कि जैसे सचिन मेरी गेंद पर आगे बढ़कर छक्का लगा रहे हैं।