Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma को 'मोटा' कहने वाली Shama Mohamed ने भारत की जीत का मनाया जश्‍न, कप्‍तान की तारीफ कर खुद को बताया मासूम

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 09:13 AM (IST)

    Shama Mohamed Praises Team India भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत के बाद X पर पोस्ट कर मैन इन ब्लू की तारीफ की और उन्हें बधाई दी। बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया।

    Hero Image
    Shama Mohamed ने Team India के कप्तान रोहित शर्मा की दिल खोलकर की तारीफ

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shama Mohamed Praises Team India: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत के बाद 'X' पर पोस्ट कर 'मैन इन ब्लू' की तारीफ की। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को शमा मोहम्मद ने फाइनल में पहुंचने की बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 मार्च 2025 को टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के बाद शमा मोहम्मद ने विराट कोहली को भी बधाई दी और कहा कि वह फाइनल का इंतजार कर रही हैं।

    Shama Mohamed ने Team India के कप्तान रोहित शर्मा की दिल खोलकर की तारीफ

    दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने एक्स पर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर मिली शानदार जीत के लिए बधाई। विराट कोहली, जिन्होंने 84 रन बनाए और वह आईसीसी नॉकआउट में 1000 रन बनाने वाले पहले प्लेयर बने उनको भी बधाई।

    वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में शमा ने कहा,

    मुझे खुशी है कि भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जीत हासिल की। मैं विराट को 84 रन बनाने के लिए बधाई देती हूं। मैं बहुत खुश हूं और फाइनल का इंतजार कर रही हूं।

    Shama Mohamed ने Rohit Sharma की फिटनेस पर उठाए थे सवाल

    भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच से पहले शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया था कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी होने के लिए अनफिट हैं, वह मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! और निश्चित रूप से, वह भारत के अब तक के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं!

    शमा की इस टिप्पणी की भाजपा ने निंदा की और कांग्रेस नेता पर 'बॉडी शेमिंग' और विश्व कप विजेता का अपमान करने का आरोप लगाया था। हालांकि, इसके बाद शमा मोहम्मद ने ये ट्वीट डिलीट किया, लेकिन तब तक विवाद खड़ा हो चुका था। 

    comedy show banner
    comedy show banner