Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीत का छक्का लगाने वाले दिनेश कार्तिक की पारी पर बांग्लादेशी कप्तान का जवाब, देखें वीडियो

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Tue, 20 Mar 2018 10:32 AM (IST)

    दिनेश कार्तिक ने जिस तरह की बल्लेवबाजी की, उसका श्रेय उन्हें और उनकी टीम को मिलना ही चाहिए।

    जीत का छक्का लगाने वाले दिनेश कार्तिक की पारी पर बांग्लादेशी कप्तान का जवाब, देखें वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारत ने निदास ट्रॉफी 2018 के फाइनल मैच में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत को मैच की आखिरी गेंद पर जीत मिली। भारत की इस जीत के नायक बने दिनेश कार्तिक जिन्होंने 19वें ओवर में 22 रन लेकर मैच को भारत की ओर मोड़ दिया लेकिन आखिरी ओवर में मैच फिर से बांग्लादेश की गिरफ्त में चला गया था जब आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिये 5 रनों की जरूरत थी तभी कार्तिक ने बेहतरीन छक्का लगाया और भारत को यह खिताब जितवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं कप्तान शाकिब 

    मैच के साथ – साथ खिताब भी हाथ से गंवाने के बाद बांग्लादेशी कप्तांन शाकिब अल हसन मीडिया को बताया कि वो अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश है। उन्हों्ने कहा कि जिस तरह से उनकी टीम ने इस खिताबी मुकाबले में गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया उन्हेंं उसपर गर्व है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बांग्ला देश को पहले बल्ले बाजी के लिये आमंत्रित किया। बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 166 रन बनाए। 167 रन के लक्ष्यम का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मैच के आखिरी ओवरों के दौरान खेली गयी दिनेश कार्तिक की विस्फोटक बल्लेबाजी (29 रन, 8 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) के दम पर मैच जीत लिया।

    शाकिब ने की कार्तिक की तारीफ

    बांग्लादेशी कप्तान शाकिब ने दिनेश कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमारी नजर में रूबेल टीम का सबसे बढ़िया गेंदबाज था। पहले तीन ओवरों में रूबेल ने मात्र 12-13 रन ही खर्च किये थे। मुझे रूबेल पर पूरा विश्वास था और साथ ही मैने सोचा कि अगर उसने खराब गेंदबाजी भी की तो इस ओवर में 12 से 15 रन तक जाएंगे। और हमारे पास आखिरी ओवर में 20 रन का दांव होगा। हम इसी प्लान के मुताबिक खेले, लेकिन दिनेश कार्तिक ने जिस तरह की बल्लेवबाजी की, उसका श्रेय उन्हें और उनकी टीम को मिलना ही चाहिए। उनकी इस पारी का नतीजा सबके सामने है।’

            

     साभार - यूट्यूब वीडियो

    शाकिब ने कहा, ‘किसी भी तेज गेंदबाज की लो फुल-टॉस गेंद को इस तरह से हिट करना बहुत मुश्किल काम है। लेकिन कार्तिक ने 8 गेंदें खेली जिसके दौरान उन्होंने 5-6 बाउंड्रीज लगा दी, यह कमाल की हिटिंग थी, मैं इस हार के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहरा सकता। हमारे आखिरी के दो ओवर बहुत बुरे थे। मैं इसमें किसी भी खिलाड़ी को दोष नहीं दे सकता। मुझे अपनी टीम की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण पर गर्व है।’

    निदाहास ट्राफी की खिताबी जीत के बाद भारतीय कप्ता्न रोहित शर्मा ने भी दिनेश कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं जानता हूं कि कार्तिक अनुभवी खिलाड़ी हैं। वो काफी अच्छे और बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं। ऐसे में वो हमारे लिए मैच फिनिश करने के सबसे अच्छे बल्लेबाज थे।’

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें