बांग्लादेश की अमेरिका के हाथों लगातार दूसरी हार के बाद झल्लाए Shakib Al Hasan, कहा- 'किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि हम...'
बांग्लादेश को अमेरिका के हाथों दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 6 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा। टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश के लिए यह झटकेदार खबर रही कि उसे अपेक्षित कमजोर टीम के हाथों टी20 इंटरनेशनल सीरीज गंवानी पड़ी। बांग्लादेश की हार के बाद अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की कड़ी प्रतिक्रिया आई है। जानें शाकिब ने क्या कहा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बुरा हाल है। नजमुल हुसैन शांतो के नेतृत्व वाली बांग्लादेश को अपेक्षाकृत कमजोर अमेरिका के हाथों तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी। अमेरिका ने शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।
बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने स्वीकार किया कि अमेरिका के हाथों मिली टी20 इंटरनेशनल सीरीज शिकस्त से पता चला कि उनकी टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले सुधार करने की कितनी जरुरत है। शाकिब अल हसन ने अमेरिका को लगातार दो मैच जीतने पर शुभकामनाएं भी दी।
शाकिब अल हसन का बयान
शाकिब अल हसन ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बांग्लादेश टीम के लिए यह जागने वाला समय है। उन्होंने कहा, ''निश्चित ही यह निराशाजनक नतीजा है और हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। मगर हमें अमेरिकी टीम को श्रेय देना होगा कि उन्होंने शानदार खेला। मेरे ख्याल से किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि हम दो मैच हारेंगे।''
यह भी पढ़ें: अमेरिकी टीम ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका, बांग्लादेश को T20I सीरीज में रौंदकर तितर-बितर की रिकॉर्ड्स बुक
37 साल के शाकिब ने आगे कहा, ''एक टीम के रूप में आप कोई मैच हारे तो निराशा होती है और आप कभी मैच नहीं हारना चाहते। निश्चित ही यह हार बहुत निराशाजनक है। मगर हमें आगे विश्व कप खेलना है और यह सीरीज हमारे लिए जगाने वाली रही। हमने उस तरह नहीं खेला, जैसे खेलना चाहते थे।''
ऐसी गलती हमने नहीं की
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान ने कहा कि उनकी टीम ने अमेरिका को हल्के में नहीं लिया और वो अपनी गलती के कारण हारे। शाकिब अल हसन ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि हमने अमेरिका को हल्के में लिया। पहले मैच में हम वो नहीं कर सके, जो करना चाहते थे। फिर दूसरे मैच में भी ऐसा ही हुआ। हम मैदान में अपनी योजनाओं को लागू नहीं कर पाए।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।