Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के पाकिस्तान नहीं जाने के BCCI के फैसले से तिलमिलाए शाहीद अफरीदी, ट्वीट करके कसा तंज

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 07:44 AM (IST)

    बीसीसीआ का साफ तौर पर कहना है कि एशिया कप 2022 में हिस्सा लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी। बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि हम इस टूर्नामेंट का आयोजन किसी तटस्थ स्थान पर कराने का आग्रह करेंगे।

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है, लेकिन भारत के वहां जाने के मामले पर बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया कि टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि हम इस टूर्नामेंट का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जाने का मांग करेंगे। बीसीसीआइ के इस फैसले के बाद पाकिस्तान से रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। पूर्व क्रिकेटर सईद अनवर ने ट्वीट करते हुए पहले  लिखा था कि अगर बीसीसीआइ अगले साल एशिया कप तटस्थ स्थल पर खेलना चाहता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भी भारत में आयोजित 2023 वनडे विश्व कप को लेकर भी आइसीसी से संपर्क करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अब शाहिद अफरीदी भी बीसीसीआइ के इस रूख से परेशान से नजर आए। उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले 12 महीनों में भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ अच्छी स्थिति बनी है और काफी मैच खेले गए हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले बीसीसीआइ की तरफ से ऐसा बयान सही नहीं है। ऐसी बातें भारत में क्रिकेट प्रशासन के अनुभव की कमी को दिखाता है। 

    अब जब बीसीसीआइ ने यह साफ कर दिया है, यूएई एक बार फिर टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है। 2018 में, बीसीसीआई टूर्नामेंट का मेजबान देश था लेकिन टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित करना पड़ा। इस साल फिर से एशिया कप टूर्नामेंट यूएई में खेला गया जबकि श्रीलंका टूर्नामेंट का मेजबान देश था। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान कर सकता है, लेकिन इसे तटस्थ स्थान पर खेला जा सकता है। वहीं जहां तक 2023 वनडे वर्ल्ड कप की बात है तो यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा।