Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद अफरीदी ने कर दी पुष्टि, बोले- ये पाकिस्तानी खिलाड़ी बनेगा उनका दामाद

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Sun, 23 May 2021 09:15 AM (IST)

    पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि शाहीन शाह अफरीदी ही उनके दामाद बनेंगे। पिछले साल शाहीन अफरीदी और उनकी बेटी अक्सा अफरीदी की सगाई की खबरें सामने आई थीं।

    Hero Image
    शाहिद अफरीदी की बेटी की शादी शाहीन अफरीदी से होगी

    लाहौर, एजेंसी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद खान अफरीदी ने शनिवार को पुष्टि की है कि उनकी बड़ी बेटी भविष्य में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के साथ शादी के बंधन में बंध जाएगी। हाल ही में एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में शाहिद से उनकी बेटी की स्टार पेसर शाहीन के साथ सगाई के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि अगर खुदा ने चाहा तो युवा गेंदबाज भविष्य में उनका दामाद होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट स्टार ने साझा किया कि इससे पहले शाहीन का उनकी बेटी के साथ कोई संबंध नहीं था। पूर्व कप्तान ने कहा, "हम अफरीदियों के आठ कबीले हैं, शाहीन और हम अलग-अलग कबीलों से ताल्लुक रखते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि पिछले दो सालों से शाहीन के माता-पिता की प्रबल इच्छा थी कि दोनों परिवार परिचितों को औपचारिक रिश्ते में बदल दें। शाहिद ने कहा कि उनकी बेटी डॉक्टर बनना चाहती है और फिलहाल यह तय नहीं है कि वह आगे की पढ़ाई पाकिस्तान में करेगी या इंग्लैंड में।

    शाहीन के पिता अयाज खान ने पहले मीडिया से बात की थी और पुष्टि की थी कि दोनों परिवारों के लंबे समय से संबंध हैं और शाहिद का परिवार इस प्रस्ताव पर सहमत हो गया है। यहां तक कि शाहिद अफरीदी की बेटी अक्सा अफरीदी और शाहीन अफरीदी की सगाई की खबरें भी सामने आई थीं, लेकिन अब शाहिद अफरीदी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कोई भी रिश्ता अभी तक नहीं बना है, लेकिन सब कुछ ठीक रहता है तो शाहीन अफरीदी ही उनके दामाद होंगे।

    21 वर्षीय शाहीन अफरीदी ने बहुत कम समय में काफी प्रसिद्धि हासिल कर ली है। वे पाकिस्तान टीम के लिए अब तक 17 टेस्ट, 25 वनडे इंटरनेशनल और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। महज 17 साल की उम्र में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और इसके बाद से वे देश के लिए लगातार खेल रहे हैं। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में वे 50-50 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner