Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाबर आजम ने शाहीन का साथ नहीं दिया', पाकिस्तान हुआ सुपर-8 से बाहर तो शाहिद अफरीदी हुए आग बबूला, कर दिया बड़ा खुलासा

    Updated: Sat, 15 Jun 2024 04:49 PM (IST)

    वनडे वर्ल्ड कप-2023 के बाद बाबर ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। पीसीबी ने फिर शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया था। लेकिन शाहीन की कप्तानी में पाकिस्तान ने अच्छा खेल नहीं दिखाया था और फिर बाबर आजम को दोबारा कप्तानी का ऑफर दिया गया था जो उन्होंने मान लिया था। इसी को लेकर शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम को जमकर लपेटा है।

    Hero Image
    बाबर आजम की कप्तानी पर फिर उठे सवाल

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप में सफर अच्छा नहीं रहा है। ये टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई है। पाकिस्तान से उम्मीद थी कि ये टीम कम से कम सुपर-8 में जगह बनाएगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। पहले अमेरिका और पिर भारत के हाथों मात खाने के बाद पाकिस्तान का सपना टूट गया। इस बार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम को जमकर लपेटा है। अफरीदी ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबर आजम की कप्तानी को इस वर्ल्ड कप में काफी आलोचना झेलनी पड़ी। बाबर की कप्तानी में ही हालांकि पाकिस्तान ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन इस बार ये टीम पहले दौर की बाधा को ही पार नहीं कर सकी।

    यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: बाबर आजम की टीम का सफर हुआ खत्‍म, फिर भी सुपर 8 में खेलते नजर आएंगे ये 'पाकिस्‍तानी'; जानिए कैसे

    शाहिद अफरीदी ने क्या कहा?

    वनडे वर्ल्ड कप-2023 के बाद बाबर ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। पीसीबी ने फिर शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया था। लेकिन शाहीन की कप्तानी में पाकिस्तान ने अच्छा खेल नहीं दिखाया था और फिर बाबर आजम को दोबारा कप्तानी का ऑफर दिया गया था जो उन्होंने मान लिया था। इसी को लेकर शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम को जमकर लपेटा है। शाहिद अफरीदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि बाबर को ये ऑफर कबूल नहीं करना चाहिए था।

    शाहिद अफरीदी ने कहा, "अगर शाहीन को कप्तान बनाने का फैसला किया गया था और ये तय किया गया था कि वह टी20 वर्ल्ड कप तक टीम के कप्तान रहेंगे तो फिर बाबर को शाहीन का समर्थन करना चाहिए था और कप्तानी के लिए मना करना चाहिए था। बाबर को शाहीन के लिए बोलना चाहिए था और उनकी कप्तानी में खेलने की इच्छा जाहिर करनी चाहिए थी। इससे बाबर एक बेहतर उदाहरण पेश करते।"

    अकेले बाबर की गलती नहीं

    शाहिद अफरीदी ने हालांकि कहा कि ये अकेले बाबर की गलती नहीं है। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, "लेकिन ये सिर्फ बाबर की गलती नहीं है। इसका कुछ दोष सेलेक्शन कमेटी को भी जाता है, क्योंकि कुछ सेलेक्टर्स का मानना था कि बाबर को कप्तानी करना नहीं आता।"

    यह भी पढ़ें- T20 World Cup में इतिहास रचने की दहलीज पर भारतीय टीम, श्रीलंका के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 2 कदम दूर