'हर परिवार में झगड़ा होता है, लेकिन...' Shaheen Afridi ने पाकिस्तान टीम में खराब रिश्तों का किया पर्दाफाश, बताई पूरी सच्चाई
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टीम के खिलाड़ियों के बीच तनातनी की खबरों को खारिज कर दिया है। शाहीन अफरीदी ने साथ ही बताया कि लीडरशिप को लेकर किसी प्रकार की दिक्कतें टीम में नहीं चल रही हैं। अफरीदी ने बताया कि पाकिस्तान की टीम एक परिवार की तरह है जिसमें छोटे झगड़े होते हैं लेकिन इसका खेल पर असर नहीं पड़ता। पाकिस्तान की टीम एकजुट है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को हटाकर बाबर आजम को पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया है। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व टी20 कप्तान शाहीन अफरीदी ने कप्तानी के मुद्दे पर टीम में किसी भी तहह के मनमुटाव से साफ इनकार किया है। शुक्रवार को शाहीन अफरीदी ने पीसीबी के पोडकास्ट पर बात कर रहे थे इसका खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि एकजुटता के बिना किसी भी बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल करना असंभव है। शाहीन अफरीदी ने कहा कि प्रत्येक टीम में छोटे-मोटे मतभेद होते रहते हैं, लेकिन इन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। अफरीदी ने कहा पाकिस्तान की टीम एक परिवार की तरह है। छोटे-मोटे झगड़ों का असर खेल पर नहीं पड़ा चाहिए।
'परिवार में मतभेद होते रहते हैं'
शाहीन अफरीदी ने कहा, कभी कभार, छुटपुट मतभेद हर परिवार में होते हैं, यहां तक कि भाइयों में भी, लेकिन हमारी टीम में ऐसा कुछ नहीं है। हमारे खिलाड़ी एक दूसरे की बात सुनते हैं और हम भी उनकी बात सुनते हैं। हमारा काम क्रिकेट खेलना और अपने देश के लिए खुशियां लाना है। हमारा लक्ष्य एकजुट होकर खेलना होता है।
यह भी पढे़ं- MI vs LSG: Nicholas Pooran ने 13 गेंद में ही ठोक डाले 68 रन, लखनऊ के लिए किया यह कमाल; लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
एक सीरीज के लिए बने थे कप्तान
बता दें कि पाकिस्तान छह जून को अमेरिका के खिलाफ अपने टी20 वर्ल्ड कप के अभियान की शुरुआत करेगा। शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान ने एक टी20 सीरीज खेली थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। इसके बाद पीसीबी ने शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटा दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।