Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कुछ लोग मेरे बेटे को बढ़ते नहीं देखना चाहते हैं...', Sanju Samson के पिता ने विवादों के बीच लगाया गंभीर आरोप

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 01:15 PM (IST)

    Sanju Samson Father Statement चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के लिए संजू सैमसन को भारतीय स्क्वाड में नहीं चुना गया। इस फैसले के बाद से फैंस और संजू के पिता सैमसन विश्वानाथ ने केरल क्रिकेट संघ (KCA) को लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि कुछ केसीए के कुछ लोग मेरे बेटे को आगे बढ़ने से रोक रहे है। बता दें कि संजू सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी नजरअंदाज किया गया था।

    Hero Image
    Sanju Samson के पिता का फूटा गुस्सा, KCA को लिया आड़े हाथ

    स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। Sanju Samson Father Statement: चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के लिए संजू सैमसन को भारतीय स्क्वाड में नहीं चुना गया। इस फैसले के बाद से फैंस और संजू के पिता सैमसन विश्वानाथ ने केरल क्रिकेट संघ (KCA) को लताड़ लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि कुछ केसीए के कुछ लोग मेरे बेटे को आगे बढ़ने से रोक रहे है। बता दें कि संजू सैमसन ने अपने आखिरी वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ा था, जिसके बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली।

    Sanju Samson के पिता का फूटा गुस्सा, KCA को लिया आड़े हाथ

    संजू सैमसन, जो टी20 विश्व कप 2024 का टाइटल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे, जिन्होंने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की कप्तानी की, उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड में नहीं चुना गया।

    केसीए के सेक्रेटरी और अध्यक्ष ने कहा कि संजू को तीन दिन के प्रैक्टिस कैंप में नहीं आने की वजह से नजरअंदाज किया गया, लेकिन संजू के पिता को पहले से ही मालूम था कि संजू को टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना जाएगा। उन्होंने केसीए के इस फैसले पर कहा कि उन्हें पता था कि वह संजू को नहीं चुनेंगे और उन्हें ड्रॉप करने का फैसला टूर्नामेंट से काफी पहले लिा गया।

    सैमसन ने मातृभूमि डॉट कॉम से कहा,

    "केसीए में कुछ लोग हैं जो मेरे बेटे के खिलाफ हैं। हमने पहले कभी एसोसिएशन के खिलाफ नहीं बोला, लेकिन इस बार, यह बहुत ज्यादा हो गया। संजू अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो शिविर में शामिल नहीं हुए; फिर भी उसी स्थिति में बाकी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी गई। यह जयेश जॉर्ज (केसीए अध्यक्ष) या विनोद (केसीए सचिव) के बारे में नहीं है; यह बीच के कुछ छोटे लोग हैं जो तुच्छ मामलों पर सब कुछ जहर में बदल देते हैं।"

    संजू सैमसन के पिता ने पुराने किस्सों को याद करते हुए कहा कि केसीए ने पहले उनके बड़े बेटे को चोट के कारण मौका देने से मना कर दिया था। उन्होंने एक घटना का जिक्र किया जिसमें अपने घायल बेटे की ओर से छुट्टी मांगने पर तत्कालीन केसीए अध्यक्ष टीसी मैथ्यू ने उनका अपमान किया था।

    सैमसन ने कहा कि हम खिलाड़ी हैं, खेल के बिजनेस में हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं बस इतना चाहता हूं कि मेरे बेटे को खेलने का उचित मौका मिले। अगर कोई गलती है, तो हम चर्चा के लिए तैयार हैं और उसे सुधारने के लिए तैयार हैं।"

    comedy show banner
    comedy show banner