Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘पुजारा-रहाणे ने भी दिखाई है भूख…’, Rohit Sharma को पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने लिया आड़े हाथों, दी ये अहम सलाह

    रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन टेस्ट मैच खेलते हुए रोहित ने 31 रन बनाए। रोहित को इस खराब प्रदर्शन के बाद आलाचकों का सामना करना पड़ रहा हैं। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर ने उन्हें बड़ी अहम सलाह दी हैं। आइए जानते हैं संजय ने रोहित को क्या कहा?

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 07 Jan 2025 06:10 PM (IST)
    Hero Image
    Sanjay Bangar ने Rohit Sharma को दी घरेलू क्रिकेट खेलने की राय

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टेस्ट क्रिकेट खेलने की जो भूख है, वह उनके प्रदर्शन में नजर नहीं आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा और इस दौरे पर रोहित काफी खराब फॉर्म में नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका बल्ला खामोश रहा और सिडनी टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली। उन्हें बेंच पर बैठना पड़ना। हालांकि, 37 साल के रोहित ने यह कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलते रहना चाहते हैं, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर चाहते हैं कि यह प्रतिबद्धता उनके कार्यों में भी दिखे।

    Sanjay Bangar ने Rohit Sharma को दी घरेलू क्रिकेट खेलने की राय

    दरअसल, रोहित शर्मा को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर ने दी हैं। बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक बातचीत में रोहित को यह याद दिलाया कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी, जो भारत की टेस्ट टीम से बाहर हैं, ने लगातार रणजी ट्रॉफी खेलकर लाल गेंद क्रिकेट के प्रति अपनी भूख को दिखाया है।

    बांगर ने कहा,

    "जब आप 37 साल के होते हैं, तो हर असफलता आपको चोट पहुंचाती है क्योंकि एक क्रिकेटर बहुत गर्व महसूस करता है। जब वह अपने इतिहास के प्रदर्शन को देखता है, लेकिन उन्हें फिर से दोहरा नहीं पाता, और जब युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हैं, तो ये बातें उनके मन में भारी होती हैं। यह शायद उनके फैसले को प्रभावित करता है। उन्हें यह तय करना होगा कि क्या वह अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। अगर हां, तो वह भूख उनके कार्यों में भी दिखनी चाहिए।"

    उन्होंने आगे कहा कि घरेलू क्रिकेट खेलने को लेकर बहुत बात हो रही है। पुजारा और रहाणे, जो रोहित शर्मा के समान ही प्रतिष्ठा रखते हैं, पहले भारत की टेस्ट टीम से बाहर हो चुके थे, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी भूख को दिखाया। आज भी, वह घरेलू मैदानों पर पसीना बहा रहे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तीव्रता से बहुत दूर है।

    यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के बचाव में उतरे Yuvraj Singh, BGT में टीम इंडिया की हार के बाद आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

    इससे पहले रोहित ने रिटायरमेंट की खबरों को गलत ठहराया। उन्होंने भारत के लिए खेलने की अपनी इच्छा जाहिर की है और कहा है कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं अभी भी खेलना चाहता हूं। अगर वह घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करते हैं, तो कोई उन्हें रोक नहीं सकता। लेकिन वह फॉर्म और भूख दिखनी चाहिए।