बल्लेबाजों की सुरक्षा को लेकर चिंतित सचिन तेंदुलकर, ICC से की हेल्मेट अनिवार्य करने की अपील
आइपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में विजय शंकर के चेहरे पर पंजाब के फील्डर निकोलस पूरन के एक थ्रो पर गेंद लगी थी। सचिन तेंदुलकर ने इसी घटना के बाद हेल्मेट अनिवार्य करने की अपील की।
नई दिल्ली, जेएनएन। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पेशेवर स्तर पर कोई भी बल्लेबाज बिना हेल्मेट के पिच पर ना जाए। सचिन ने अपने करियर में कभी भी बिना हेल्मेट के बल्लेबाजी नहीं की। सचिन ने ट्वीट करके आइपीएल के 13वें सत्र में 24 अक्टूबर को हुई एक घटना का जिक्र करते हुए आइसीसी से अपील की कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि बल्लेबाजों को किसी भी हाल में बिना हेल्मेट के मैदान में ना उतरने दिया जाए।
सचिन ने जिस मैच का जिक्र किया है, वह किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था और इस मैच के दौरान विजय शंकर के चेहरे पर पंजाब के फील्डर निकोलस पूरन के एक थ्रो पर गेंद लगी थी। वह रन लेने के लिए दौड़ रहे थे। शुक्र है वह उस वक्त हेलमेट पहने हुए थे।
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 3, 2020
सचिन ने इस घटना का वीडियो साझा करते हुए लिखा, खेल तेज हो रहा है, लेकिन क्या यह सुरक्षित भी हो रहा है? हाल ही में मैंने एक घटना देखी, जो काफी दर्दनाक थी। चाहें वो स्पिनर हो या तेज गेंदबाज, बल्लेबाजों को बिना हेल्मेट के विकेट पर ना उतरने दिया जाए। आइसीसी से आग्रह है कि वह इसे प्रथमिकता से ले।
MI vs SRH मैच में हेल्मेट की अहमियत देखने को मिली
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार को खेले गए मैच में हेल्मेट की अहमियत देखने को मिली। मुंबई की पारी के दौरान आखिरी ओवर में कीरोन पोलार्ड के आउट होने के बाद धवल कुलकर्णी बल्लेबाजी करने आए।
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 3, 2020
सेफ्टी गियर जमीन पर गिर गया
अंतिम गेंद पर दो रन लेते वक्त एक डीप मिडविकेट से एक थ्रो आया और उनके हेल्मेट पर लगा। गेंद गर्दन की तरफ हेलमेट पर लगे सेफ्टी गियर पर लगी, जो टूटकर जमीन पर गिर गया। हेल्मेट न होने पर वह गंभीर तौर पर चोटिल हो सकते थे। तेंदुलकर ने इस वाकये पर ट्वीट किया और कहा कि शुक्र है कि मेरे दोस्त धवल कुलकर्णी ने हेल्मेट पहना हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।