Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला टेस्ट हारते ही पूर्व भारतीय कोच को आई इस तेज गेंदबाज की याद, टीम में शामिल करने की कर दी मांग

    Updated: Fri, 29 Dec 2023 01:27 PM (IST)

    अर्शदीप गेंद को स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने नई गेंद को तिरछी दिशा में घुमाने के बजाय दाएं हाथ के बल्लेबाजों से दूर घुमाकर इस अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट में अर्शदीप ने इसका प्रदर्शन भी किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन उल्लेखनीय था।

    Hero Image
    साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम। फोटो- बीसीसीआई

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से मिली पारी की हार में भारतीय गेंदबाज के खराब प्रदर्शन के बाद शास्त्री ने टिप्पणी की। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना ​​है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए बेहरत गेंदबाज साबित हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि अर्शदीप गेंद को स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने नई गेंद को तिरछी दिशा में घुमाने के बजाय दाएं हाथ के बल्लेबाजों से दूर घुमाकर इस अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट में अर्शदीप ने इसका प्रदर्शन भी किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन उल्लेखनीय था, 17 दिसंबर, 2023 को जोहान्सबर्ग में 37 रन देकर 5 विकेट हासिल करने में सफल रहे थे।

    शमी की कमी खली

    रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, दो गेंदबाज काफी अनुभवी थे, बुमराह और मोहम्मद सिराज, लेकिन फिर, इस टेस्ट मैच में उन्हें शमी की बड़ी कमी खली। हां, शार्दुल के पास अनुभव है। लेकिन वह तीसरा सीमर नहीं है। आपको चाहिए विदेशी परिस्थितियों में एक उचित तीसरा सीमर।

    यह भी पढ़ें- एक तो हार ऊपर से अब ICC की मार, पहले ही टेस्ट में बड़ी गलती कर बैठी भारतीय टीम; काटे गए WTC के 2 अंक

    रवि शास्त्री ने अर्शदीप की तारीफ की

    रवि शास्त्री ने टेस्ट टीम के लिए अर्शदीप पर विचार करते समय उनके प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड के महत्व पर जोर दिया। अर्शदीप ने 12 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 29.97 की औसत और 3.12 की इकॉनमी रेट के साथ 38 विकेट लिए हैं। उन्होंने लंबे स्पैल फेंकने की क्षमता भी दिखाई है, जो टेस्ट क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण है।

    बता दें कि इससे पहले 2023 में, अर्शदीप ने केंट के साथ 5 काउंटी चैम्पियनशिप मैच खेलने के लिए अनुबंध किया था, जो लंबे स्पैल में गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता को दिखाता है।

    यह भी पढ़ें- SA vs IND: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का धांसू रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका की धरती पर ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज