Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs AFG: हार के बाद फूटा अफगानिस्‍तान के कोच जोनाथन ट्रॉट का गुस्‍सा, जानें किन चीजों को ठहराया जिम्‍मेदार

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 04:54 PM (IST)

    टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्‍तान को 9 विकेट से मात दी। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अफगानिस्‍तान टीम 56 रन पर सिमट गई। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 60 रन बना दिए। हार के बाद अफगानिस्‍तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने पिच को जिम्‍मेदार ठहराया।

    Hero Image
    हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुई अफगान टीम। इमेज- ACB

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्‍तान को 9 विकेट से रौंदा। गुरुवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अफगानिस्‍तान टीम 56 रन पर सिमट गई। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 60 रन बना दिए। साउथ अफ्रीका पहली बार विश्‍व कप के फाइनल में पहुंची है। मुकाबले के बाद अफगानिस्‍तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने मैच के दौरान इस्तेमाल की गई फील्ड की आलोचना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिच को ठहराया जिम्‍मेदार

    मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोनाथन ट्रॉट ने कहा, "मैं अपने आप को परेशानी में नहीं डालना चाहता। मैं यह भी नहीं कहना चाहूंगा कि अंगूर खट्टे हैं। यह वह पिच नहीं है जिस पर आप एक मुकाबला या विश्व का सेमीफाइनल खेलना चाहते हैं।" उन्होंने कहा, "यह एक निष्पक्ष मुकाबला होना चाहिए था। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि पिच पूरी तरह से सपाट होना चाहिए, जिसमें कोई स्पिन और कोई सीम मूवमेंट नहीं होगा। मैं यह कह रहा हूं कि आपको बल्लेबाजों को आगे बढ़ने के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्हें फुट मूवमेंट पर भरोसा होना चाहिए। टी20 क्रिकेट में आक्रमण करना और रन बनाना और विकेट लेना होता है।"

    ये भी पढ़ें: SA vs AFG Semi Final: बड़े मैच में बिखर गए, अफगानिस्तान की हार के 3 प्रमुख कारण; राशिद एंड कंपनी का टूट गया सपना

    प्‍लेयर्स को नहीं मिला आराम

    जोनाथन ट्रॉट ने कहा, "विपक्षी टीम ने अच्छी गेंदबाजी की। अगर हमने साउथ अफ्रीका की तरह सीधी गेंदबाजी की होती, तो मुझे लगता है कि आपने दूसरा हाफ भी बहुत दिलचस्प देखा होता। हम 3 बजे होटल वापस आए और फिर हमें 5 घंटे बाद 8 बजे निकलना पड़ा, इसलिए हमें ज्यादा नींद नहीं मिली। यही कारण था कि प्‍लेयर थके हुए थे। हमें शेड्यूल के बारे में पता था, ऐसे में हम कोई बहाना नहीं बना रहे हैं। जब आप विश्व कप या किसी टूर्नामेंट में जाते हैं, तो आपके पास सब कुछ अपने तरीके से नहीं हो सकता है। आपको उन समस्‍याओं के खिलाफ लड़ना और खेलना होता है। हमने कई बार ऐसा किया और हमें इस पर गर्व है।"

    ये भी पढ़ें: South Africa Into the Finals: 32 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दक्षिण अफ्रीका ने मिटाया दाग, 7 बार अधूरा रह चुका है ख्‍वाब