Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन दो भारतीय क्रिकेटर वर्ल्ड क्रिकेट के सुपरस्टार 5-6 साल में बनेंगे, रास टेलर ने बताए उनके नाम

    टेलर ने श्रेयस अय्यर के बारे में कहा कि टेस्ट क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे थे लेकिन वो वहां भी खरे उतरे। इसके अलावा अब वो आइपीएल में केकेआर के कप्तान बन गए हैं और ये अतिरिक्त जिम्मेदारी उनके लिए काफी अच्छी रहेगी।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 26 Mar 2022 08:24 PM (IST)
    Hero Image
    Rishabh Pant and Shreyas Iyer (AP photo)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रास टेलर का भारत के खिलाफ अच्छा रिकार्ड रहा है और भारतीय क्रिकेट टीम की उन्होंने हमेशा प्रशंसा की है। हालांकि टीम इंडिया के खिलाफ उन्होंने पिछले साल दो टेस्ट मैच खेले थे जिसकी चार पारियों में उन्होंने 11,2,1,6 रन की पारी खेली थी। अब रास टेलर ने टीम इंडिया के  खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और इसमें भी उन्होंने रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर को सबसे ऊपर रखा। रास टेलर के मुताबिक ये दोनों दिग्गज भारतीय क्रिकेटर आने वाले साल में वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रास टेलर के अनुसार रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर आने वाले पांच-छह साल में वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करेंगे और सुपरस्टार बनेंगे। टेलर ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता है कि रिषभ पंत को आप यंग कहेंगे क्योंकि वो काफी वक्त से खेल रहे हैं। वहीं श्रेयस अय्यर को मैंने पहली बार साल 2016-17 में देखा था। तब हमने मुंबई में एक वार्मअप मैच खेला था और इसमें श्रेयस अय्यर ने काफी आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की थी। इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय खिलाड़ी स्पिनर का काफी अच्छा खेलते हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में खेला है वो काफी शानदार है। 

    टेलर ने श्रेयस अय्यर के बारे में कहा कि टेस्ट क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे थे, लेकिन वो वहां भी खरे उतरे। इसके अलावा अब वो आइपीएल में केकेआर के कप्तान बन गए हैं और ये अतिरिक्त जिम्मेदारी उनके लिए काफी अच्छी रहेगी। उन्हें ब्रैंडम मैकुलम और अन्य अनुभवी खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। रास टेलर ने इस बातचीत के दौरान कहा कि काइल जैमीसन न्यूजीलैंड क्रिकेट के फ्यूचर हैं तो वहीं श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत आने वाले 5 से 6 साल में सिर्फ भारतीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के भी सुपरस्टार बनेंगे।