Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइसक्रीम से शुरू हुई Rohit Sharma की लव स्‍टोरी, पूरी प्‍लानिंग के साथ किया था रितिका को प्रपोज

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 03:02 PM (IST)

    टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रोहित शर्मा अपनी पत्‍नी रितिका सजदेह के साथ हरभजन सिंह और गीता बसरा के शो पर पहुंचे। इस दौरान हिटमैन ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। भारत के वनडे कप्‍तान ने बताया कि उन्‍होंने कैसे रितिका को प्रपोज किया था। रोहित ने इसके लिए पूरी तैयारी की थी।

    Hero Image

    इस कपल के हैं 2 बच्‍चे। इमेज- इंस्‍टा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। हाल ही में टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले रोहित शर्मा अपनी पत्‍नी रितिका सजदेह के साथ हरभजन सिंह और गीता बसरा के शो पर पहुंचे। इस दौरान हिटमैन ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। भारत के वनडे कप्‍तान ने बताया कि उन्‍होंने कैसे रितिका को प्रपोज किया था। रोहित ने इसके लिए पूरी तैयारी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैदान पर किया था प्रपोज

    रोहित ने बोरीवली के उस मैदान पर रितिका को प्रपोज किया था जहां उन्‍होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। शो के दौरान रोहित ने बताया, मैं रितिका को उस ग्राउंड पर लेकर गया जहां मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। रितिका मेरे लिए खाना लाई थी। हमने साथ में खाना खाया और फिर आइसक्रीम खाने गए। हम मरीन ड्राइव से निकले और हाजी अली, दादर, बांद्रा, वर्ली सब पार कर गए। इसने पूछा आइस क्रीम कहा है, तो मैंने कहा कि बोरीवली में अच्छा आइसक्रीम वाला है। तब हम ग्राउंड पर पहुंचे।

    पहले से की थी तैयारी

    रोहित ने बताया कि उन्होंने अपने एक दोस्त को पहले से ग्राउंड पर सेट अपन करने के लिए बोल दिया था। वह अपनी जिंदगी के उस खास पल को कैमरे में कैद करना चाहते थे। हिटमैन ने कहा, जब हम मैदान पर पहुंचे तो वहां अंधेरा था। रितिका को पता ही नहीं चला कि ये खेल का मैदान है। मैं पिच के बीच गया और घुटनों पर बैठकर प्रपोज रितिका को प्रपोज किया।

    2015 में की थी शादी

    लंबे रिलेशनशिप के बाद रोहित और रितिका ने 13 दिसंबर 2015 को शादी की थी। इस कपल के 2 बच्‍चे हैं। दोनों ने बेटी का नाम समाइरा और बेटे का नाम अहान रखा है। रोहित टेस्‍ट के साथ ही टी20 इंटरनेशनल से संन्‍यास ले चुके हैं। वह अब सिर्फ वनहे में खेलते हुए नजर आएंगे।

    रोहित ने अपने करियर में 67 टेस्‍ट मैच खेले। इस दौरान 116 पारियों में उन्‍होंने 40.57 की औसत और 57.05 की स्‍ट्राइक रेट से 4301 रन बनाए। टेस्‍ट में रोहित ने 18 अर्धशतक के साथ ही 12 शतक भी लगाए। इस फॉर्मेट में उनका बेस्‍ट स्‍कोर 212 रन है। 159 टी20 इंटरनेशनल की 151 पारियों में हिटमैन के बल्‍ले से 4231 रन निकले। क्रिकेट के इस प्रारूप में उनकी स्‍ट्राइक रेट 140.89 की रही। इतना ही नहीं रोहित ने 32 अर्धशतक के साथ ही 5 शतक भी लगाए हैं।