रोहित शर्मा का टीम इंडिया के खिलाड़ी पर आया था दिल, युवराज से बातों में किया खुलासा
Yuvi paa was my first crush रोहित ने युवराज को ये भी बताया कि जब वह पहली बार टीम में आए तो उनका दिल किस पर आ गया था। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के धुंआधार ओपनर रोहित शर्मा ने मंगलवार को पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह से वीडियो चैट की। इस चैट के दौरान उन्होंने अपने सीनियर से कुछ निजी सवाल किए साथ ही अपनी भी काफी बातों का खुलासा किया। रोहित ने युवराज को ये भी बताया कि जब वह पहली बार टीम में आए तो उनका दिल किस पर आ गया था।
रोहित शर्मा ने युवराज सिंह से मंगलवार को चैट करते हुए बताया कि उनका पहला क्रश कौन था। साल 2007 में रोहित ने भारतीय टीम में डेब्यू किया था और टीम इंडिया ने यह विश्व कप खिताब अपने नाम किया था। युवराज इस टूर्नामेंट में स्टार थे और इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
.jpg)
डरबन में युवी ने इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे। रोहित ने इसी मैच में भारत की तरफ से पहला टी20 मैच खेला था। रोहित ने युवी से बात करते हुए बताया, जब मैं पहली बार टीम में आया था तो मेरा क्रिकेट क्रश युवराज सिंह थे।
"मैं हमेशा देखता था युवराज सिंह कैसे तैयारी करते हैं, क्योंकि मुझे पता था जो युवराज सिंह का रोल है उसी प्रकार का मेरा भी रोल होने वाला था। मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करना 5, 6 या 7 जो भी नंबर है और गेम शायद फिनिश करना। मैं हमेशा ही उनसे बात करना और सीखना चाहता था"
युवराज ने जब रोहित से पूछा कि ये बताइए हम दोनों के बीच का परिचय कैसे हुआ तो जवाब मिला, "मैं पहली बार टीम की बस में बैठा था। मैं बहुत डरा हुआ था कि कहीं मेरी बस ना छूट जाए इसी वजह से मैं 30 मिनट पहले ही पहुंच गया था। मैं युवी पा की सीट पर ही बैठा था। वो लॉबी से आ रहे थे सनग्लास लगा रखा था। मैं उनको देखकर बहुत ही रोमांचित था और जैसे ही वो आए स्वैग से उनका स्वागत किया। सवाल आया क्या आपको पता है यह किसकी सीट है। उन्होंने मुझे किसी और सीट पर बैठने के लिए कहा। इसके बाद हमारा रिश्ता बहुत ही कमाल का बन गया। आपसे मैंने बहुत कुछ सीखा और हमने काफी मजा किया।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।