Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पत्‍नी रितिका से पूछा कि क्‍या वो बुरा दिन...', Rohit Sharma ने याद किया वो दिन, जब भारत जश्‍न मनाने से चूका था

    भारतीय टीम को वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने उस पल को याद करते हुए बताया कि हारने के बाद उनकी बातचीत अपनी पत्‍नी रितिका से हुई थी। पता हो कि भारतीय टीम लगातार 10 मैच जीतकर वर्ल्‍ड कप 2023 के फाइनल में पहुंची थी। जानें भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने क्‍या कहा।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 06 Jun 2024 05:27 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्‍ड कप की हार को याद किया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों मिली शिकस्‍त के बाद पत्‍नी रितिका से हुई बातचीत को याद किया। रोह‍ित शर्मा ने कहा कि उन्‍होंने अपनी पत्‍नी से पूछा कि क्‍या वो बुरा दिन था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा ने साथ ही कहा कि वो वर्ल्‍ड कप फाइनल के बाद कैमरामैन की निगरानी में नहीं आना चाहते थे और वो मैदान से बाहर भाग जाना चाहते थे व खुद को कुछ पल देना चाहते थे। भारतीय कप्‍तान ने एक प्रमोशनल वीडियो में खुलासा किया कि फाइनल में मिली 7 विकेट की शिकस्‍त से वो खुद पर गुस्‍सा थे और काफी बुरा महससू कर रहे थे।

    बुरा सपना महसूस किया

    उन्‍होंने कहा कि टीम हर हाल में ट्रॉफी उठाना चाहती थी और लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने के बाद उसके हौसले बुलंद थे। रोहित शर्मा ने एडिडास इंडिया से बातचीत में कहा, ''जब वर्ल्‍ड कप फाइनल के अगले दिन मैं उठा, तो मुझे कुछ पता नहीं था कि पिछली रात क्‍या हुआ। मैं अपनी पत्‍नी से बातचीत कर रहा था और कहा- कल जो भी हुआ, वो बुरा सपना था ना? मेरे ख्‍याल से कल फाइनल है।''

    यह भी पढ़ें: Rohit Sharma ने रिकॉर्ड के साथ बजाया टी20 वर्ल्‍ड कप का बिगुल, बने ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर

    37 साल के रोहित शर्मा ने कहा, ''मुझे यह एहसास करने में दो से तीन दिन का समय लग गया कि हम फाइनल हार गए। हमें अगला मौका अब चार साल के बाद मिलेगा।'' रोहित शर्मा ने बताया कि वो जल्‍द से जल्‍द मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी खत्‍म करके मैदान से बाहर जाना चाहते थे।

    ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था

    रोहित शर्मा ने कहा, ''फाइनल से पहले हमें हारने का ख्‍याल तक नहीं आया था सभी को विश्‍वास था कि हम जीतेंगे और उसी दिशा में आगे बढ़ रहे थे क्‍योंकि हमने टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेली थी। मैं दौड़ा। मैं मैदान में खड़े नहीं रहना चाहता था। मैं ऐसा करना चाहता था। जब आप कोई चीज हर हाल में चाहते हो और वो नहीं मिलती है तो आप गुस्‍सा होते हो, नाराज होते हो और सभी नकारात्‍मक चीजें होती हैं। उस समय आपको नहीं पता होता कि जिंदगी में क्‍या चल रहा है।''

    यह भी पढ़ें: Rohit Sharma ने न्यूयॉर्क में जड़ा अनोखा ‘शतक’, बने ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय बैटर