IND vs ENG: ये कैसा सवाल है? Rohit Sharma से फॉर्म को लेकर सवाल करना पत्रकार को पड़ा भारी, कप्तान ने बोलती कर दी बंद
Rohit Sharma press conference इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। इस दौरान रिपोटर्स ने रोहित शर्मा से न सिर्फ उनकी फॉर्म को लेकर बल्कि उनके भविष्य पर भी सवाल किए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस दौरान हिटमैन पर कई तीखे सवाल दागे गए। रोहित शर्मा से न सिर्फ उनकी फॉर्म को लेकर बल्कि उनके भविष्य पर भी सवाल किए। रोहित ने इन सवालों का सटीक जवाब भी दिया।
नागपुर में होगा पहला वनडे
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। नागपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने रोहित शर्मा से पूछा कि क्या वह टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बाद वनडे क्रिकेट में चुनौती के लिए तैयार हैं। रोहित ने इस सवाल का काफी संयम के साथ जवाब दिया।
📍 Nagpur
Gearing up for the #INDvENG ODI series opener..
..in Ro-Ko style 😎#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 | @imVkohli pic.twitter.com/gR2An4tTk0
— BCCI (@BCCI) February 5, 2025
रोहित से किय गया सवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने रोहित से पूछा कि टेस्ट में ज्यादा रन नहीं बनाने के बावजूद ऐसे फॉर्मेट में बल्लेबाजी करने जा रहे हैं जहां आपको 'हिटमैन' के नाम से जाना जाता है?
इस पर भारतीय कप्तान ने हंसते हए कहा, "यह कैसा सवाल है? यह एक अलग फॉर्मेट है, अलग समय है। क्रिकेटर के रूप में अब उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं। मैं इससे बहुत गुजर चुका हूं। हम जानते हैं कि हर दिन एक फ्रेश दिन है। हर सीरीज एक फ्रेश सीरीज है। मैं चुनौती देने के लिए उत्सुक हूं। पास्ट में क्या हुआ है, इस पर ध्यान नहीं दे रहा हूं। जाहिर है आप ऐसा नहीं करते हैं। मेरे लिए पास्ट में बहुत अधिक देखने का कोई कारण नहीं है। यह महत्वपूर्ण है कि मैं इस पर फोकस करूं कि क्या होने वाला है और मेरे लिए आगे क्या है। मैं सीरीज को हाई लेवल पर शुरू करने की कोशिश करूंगा।"
#TeamIndia captain Rohit Sharma is ready to take fresh guard ahead of the ODI series against England@IDFCFIRSTBank | @ImRo45 | #INDvENG pic.twitter.com/DJVZju0LOV
— BCCI (@BCCI) February 5, 2025
टेस्ट सीरीज में नहीं चला था बल्ला
रोहित शर्मा से चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनके भविष्य के बारे में चल रही अटकलों पर भी सवाल किया गया। इस पर रोहित ने कहा, "मेरे भविष्य के बारे में कई सालों से रिपोर्ट चल रही हैं और मैं उन रिपोर्टों पर स्पष्टीकरण देने के लिए यहां नहीं हूं।"
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट की 5 पारियों में रोहित शर्मा ने 31 रन बनाए थे। फॉर्म में वापसी के लिए रोहित ने रणजी ट्रॉफी खेली। इस घरेलू टूर्नामेंट में भी उनका बल्ला नहीं चला। जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ रोहित ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 28 रन बनाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।