Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma ने '5 स्पिनर्स' को शामिल करने के सवाल का दिया करारा जवाब, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले किया बड़ा खुलासा

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 10:56 PM (IST)

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले अपनी टीम में पांच स्पिनर्स को शामिल करने के सवाल का करारा जवाब दिया। हिटमैन ने कहा कि भारतीय टीम में विशेषज्ञ दो स्पिनर्स हैं जबकि तीन स्पिन ऑलराउंडर शामिल हैं। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में विजयी आगाज करना चाहेगी।

    Hero Image
    रोहित शर्मा ने 5 स्पिनर्स के सवाल पर दिया जोरदार जवाब

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को टीम में पांच स्पिनरों को चुनने का बचाव करते हुए कहा कि उनमें से तीन ऑलराउंडर हैं, जो उनकी टीम में काफी अहमियत रखते हैं।

    वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव दो विशेषज्ञ स्पिनर हैं जबकि स्पिन विभाग में अन्य विकल्प रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर हैं जो सभी बहुत सक्षम बल्लेबाज हैं। टीम में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के रूप में तीन तेज गेंदबाजी विकल्प हैं जबकि हार्दिक पांड्या एकमात्र तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम में अधिक स्पिनरों की मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा, 'केवल दो स्पिनर हैं, बाकी ऑलराउंडर हैं। वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं। हम अपनी ताकत के हिसाब से खेलते हैं। तीनों ऑलराउंडर टीम को एक अलग आयाम देते हैं, वे टीम में बहुत कुछ जोड़ते हैं। हम एक के बजाय दो कौशल वाले खिलाड़ी चाहते थे।'

    परिस्थिति की परवाह नहीं

    रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम को परिस्थिति की चिंता नहीं हैं क्‍योंकि भारत हर तरह की चुनौतियों का सामना करने को तैयार है। रोहित शर्मा ने कहा कि बल्‍लेबाजी में गहराई से उनकी टीम को बहुत मदद मिलेगी। ओस भी दुबई अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में अहम भूमिका निभाएगी।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: नेट्स में Rohit Sharma को चोटिल करने की साजिश! भारतीय कप्तान ने खुद किया खुलासा

    रोहित शर्मा ने कहा, ''हमारे पास हर परिस्थिति का जवाब है। अगर बहुत गर्मी हुई और गेंदबाजों के लिए मदद हुई तो हमारे पास गेंदबाज हैं। इसके साथ-साथ हमारी बल्‍लेबाजी में काफी गहराई है। सभी जानते हैं कि उनकी जिम्‍मेदारी क्‍या है। मेरे ख्‍याल से सभी बल्‍लेबाजों ने योगदान दिया तो हम बड़ा स्‍कोर बना सकते हैं।''

    भारत का इस बात पर ध्‍यान

    रोहित शर्मा ने बताया कि वनडे में जरूरी नहीं कि बल्‍लेबाज शतक ही बनाए। भारतीय कप्‍तान ने कहा कि अगर बल्‍लेबाजों का उपयोगी योगदान भी मिले तो टीमें बड़ा स्‍कोर खड़ा करने में कामयाब होती हैं और वनडे प्रारूप में इस तरह का प्रदर्शन जरूरी है।

    रोहित शर्मा ने कहा, ''मैंने पहले भी देखा है कि टीमें किसी शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज के बिना भी बड़ा स्‍कोर बना सकती हैं। इसके लिए सभी लोगों को योगदान देने की जरुरत है। हर बल्‍लेबाज आकर योगदान देगा तो टीम को ही फायदा मिलेगा। इसी बात पर हमारा पूरा ध्‍यान हैं।''

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारतीय टीम का पहले मैच के लिए मास्‍टर प्‍लान तैयार, बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजों की होगी आफत