Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे Rohit Sharma की सलाह ने बदल दिया Kuldeep Yadav का करियर, चाइनामैन ने खुद किया खुलासा

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 09:32 PM (IST)

    कुलदीप यादव ने यह भी दावा किया कि रोहित शर्मा का खिलाड़ियों को डांटना यह भारतीय कप्तान का यह दिखाने का तरीका है कि उन्हें परवाह है। उन्होंने रोहित शर्मा को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कुलदीप ने बताया कि रोहित ने उन्हें बल्लेबाजी में सुधार करने के लिए टिप्स दिए थे।

    Hero Image
    कुलदीप यादव ने कहा रोहित की सलाह काम आई। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कुलदीप यादव ने बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर के रूप में अपनी पहचान बनाने और सुधार करने में मदद करने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को श्रेय दिया है। कुलदीप ने कुछ साल पहले एनसीए में बिताए समय को याद किया, जहां रोहित ने उन्हें बहुमूल्य सलाह दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलदीप ने यह भी दावा किया कि रोहित का खिलाड़ियों को डांटना, यह भारतीय कप्तान का यह दिखाने का तरीका है कि उन्हें परवाह है। उन्होंने रोहित को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कुलदीप ने बताया कि रोहित ने उन्हें बल्लेबाजी में सुधार करने के लिए टिप्स दिए थे।

    रोहित ने दी थी खास सलाह

    कुलदीप ने कहा, वह एनसीए में रिहैब पर थे, वह कहते थे, जब मैं स्लिप पर खड़ा होता हूं तो मुझे लगता है कि बल्लेबाजों के पास आपको पिच से बाहर खेलने के लिए पर्याप्त समय है। उन्होंने कहा कि मुझे एक्शन के माध्यम से अधिक ऊर्जा प्राप्त करने की आवश्यकता है और बल्लेबाज को मुझे खेलने का समय नहीं मिलना चाहिए। अगर बल्लेबाज सोचता है कि वह मुझे पिच से बाहर खेलने के लिए बैकफुट पर जा सकता है, तो गेंद को स्टंप या पैड पर करनी चाहिए।

    यह भी पढे़ं- VIDEO: कभी देखी है क्रिकेट में ऐसी मजेदार फील्डिंग, फील्डर खुद रह गया हैरान; हाथ से छिटककर गेंद चली गई बाउंड्री पार

    इंग्लैंड के खिलाफ किया था दमदार प्रदर्शन

    गौरतलब हो कि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप ने न केवल 19 विकेट लिए बल्कि टेस्ट सीरीज में बल्ले से भी कुछ उपयोगी पारियां खेली थी। सीरीज में उनकी सबसे महत्वपूण पारी रांची में थी, जब उन्होंने ध्रुव जुरेल के साथ 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी में 28 रन का योगदान दिया था। इस साझेदारी ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया था।

    यह भी पढे़ं- Yuzvendra Chahal की पत्नी धनश्री को आया गुस्सा! ट्रोल्स को सुनाई खरीखोटी; कहा- मेरे परिवार पर पड़ा है बुरा असर

    comedy show banner
    comedy show banner