Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "Yuvraj Singh के बाद कोई नहीं...", World Cup में Team India की कड़ी चुनौतियों पर Rohit Sharma का बड़ा बयान

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 07:44 PM (IST)

    कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में वर्ल्ड कप में टीम के सेलेक्शन को लेकर ला लीगा कार्यक्रम के मौके पर प्रेस से बातचीत की। रोहित ने कहा कि किसी का भी अपने आप सेलेक्शन नहीं होता यहां तक कि मेरा भी नहीं। इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम में बल्लेबाजी में मिडिल ऑर्डर की समस्या को लेकर भी बातचीत की।

    Hero Image
    विश्व कप में भारत की कड़ी चुनौतियों पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान। फोटो- ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rohit Sharma on problem with middle order: वनडे विश्व कप 2023 बस दो महीने दूर है और ऐसे में सभी टीमें इस मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम तय कर रही हैं। इस बीच भारत की टीम में कई स्थान खाली हैं और कई खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टीम के सेलेक्शन को लेकर ला लीगा कार्यक्रम के मौके पर प्रेस से बातचीत की

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेलेक्शन पर क्या बोले कप्तान-

    रोहित ने कहा कि "किसी का भी अपने आप सेलेक्शन नहीं होता, यहां तक कि मेरा भी नहीं। हम एक ऐसे खेल में हैं, जहां किसी को भी जगह मिलने की गारंटी नहीं है।"

    मिडिल ऑर्डर और विकेटकीपर बड़ी समस्या-

    भारतीय टीम के सेलेक्शन Team India for WC को लेकर कई परेशानियां हैं। खासतौर से मिडिल ऑर्डर और विकेटकीपर के स्थान को लेकर। ऋषभ पंत Rishabh Pant, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल चोटिल हैं। एक तरफ जहां घातक सड़क हादसे के बाद रिहैब के दौर से गुजर रहे पंत के विश्व कप के समय पर फिट होने की उम्मीद नहीं है। वहीं दूसरी ओर राहुल और अय्यर की फिटनेस को लेकर भी कोई अधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

    युवराज के बाद कोई नहीं आया-

    रोहित Rohit Sharma ने कहा कि "देखिए, नंबर 4 हमारे लिए लंबे समय से एक मुद्दा रहा है। युवी के बाद किसी ने आकर खुद को इस स्थान पर स्थापित नहीं किया है। लेकिन लंबे समय तक श्रेयस (अय्यर) Shreyas Iyer ने वास्तव में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है  और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है - उनके नंबर वास्तव में अच्छे हैं।

    चोट ने अय्यर को किया परेशान-

    चोटों ने उन्हें थोड़ी परेशानी दी है वह कुछ समय के लिए बाहर रहे हैं और ईमानदारी से कहें तो पिछले 4-5 वर्षों में यही हुआ है। बहुत से खिलाड़ी चोटिल हुए और आप देखेंगे कि नए लड़के आ रहे हैं और उनकी जगह खेल रहे हैं।