Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लोग IPL पर ज्यादा ध्यान देते हैं', Rishabh Pant ने Champions Trophy के बाद ये बयान क्यों दिया, जानिए सच्चाई

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 08:44 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा है कि उनका बचपन से सपना भारत के लिए खेलना था और बहुत कम उम्र में ये सपना पूर करने में सफल रहे। पंत ने साथ ही कहा कि आज के समय में लोग आईपीएल पर ज्यादा ध्यान देते हैं। पंत आईपीएल में अब लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करेंगे।

    Hero Image
    ऋषभ पंत ने आईपीएल को लेकर कही बड़ी बात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेले। उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को तरजीह दी और उन्हें ही अपना फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर बनाया। पंत अब आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पंत ने कहा है कि लोग अब आईपीएल को ज्यादा तवज्जो देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंत अभी तक दिल्ली कैपिटल्स में खेल रहे थे, लेकिन इस सीजन ये फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन नहीं कर सकी और लखनऊ ने इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ लिया। लखनऊ ने पंत को अपना कप्तान भी नियुक्त कर दिया। अब देखना होगा कि पंत अपनी और फ्रेंचाइजी की पहली ट्रॉफी जीत पाते हैं या नहीं।

    यह भी पढ़ें- Rishabh Pant के यहां शादी में शरीक होने पहुंचे एमएस धोनी, पत्नी साक्षी भी हैं साथ, जानिए कहां हो रहा है बियाह

    आईपीएल पर ज्यादा फोकस

    पंत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद जियोस्टार से बात करते हुए कहा है कि आज के समय में सभी का ध्यान आईपीएल पर है और सभी आईपीएल खेलना चाहते हैं। पंत ने कहा, "बचपन से मेरा एक ही सपना था कि मैं भारत के लिए खेलूं। मैंने कभी आईपीएल में खेलने के बारे में नहीं सोचा था। मुझे लगता है कि आज के समय में लोगों का सबसे ज्यादा फोकस आईपीएल पर होता है। ये शानदार प्लेटफॉर्म है। लेकिन मुझे लगता है कि अगर आपका लक्ष्य भारत के लिए खेलना है तो फिर सभी चीजें चाहे वो फिर आईपीएल ही क्यों न हो, सब अपने आप होता है।"

    पंत ने कहा, "अगर आपकी सोच बड़ी है तो सफलता आपके साथ आएगी। मुझे हमेशा से विश्वास था कि मैं भारत के लिए खेलूंगा। भगवान ने मेरा साथ दिया। 18 साल की उम्र में मुझे डेब्यू करने का मौका मिला।"

    पंत करेंगे लखनऊ की ख्वाहिश पूरी

    चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद पंत का ध्यान अब आईपीएल पर है। वह आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करेंगे। लखनऊ ने उन्हें 27 करोड़ की कीमत में अपने साथ जोड़ा। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने और अब उनकी कोशिश अपना साथ ही लखनऊ का पहला आईपीएल खिताब जीतने की होगी।

    यह भी पढे़ं- KL Rahul ने ठुकराई दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी, अब इस खिलाड़ी का DC का कप्तान बनना तय

    comedy show banner